भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच को 8 विकेट से आसानी से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत अब पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा और दोनों ने शानदार शतक लगाए। मैच के बाद कोहली ने अपने करियर पर बड़ा बयान दिया और कहा कि उनका करियर अब कुछ सालों का ही बचा है। कोहली ने कहा, 'मेरे करियर के अब कुछ ही साल बाकी रह गए हैं और ऐसे में मैं इस खेल का लुत्फ उठा रहा हूं। देश के लिए खेलना गर्व और इज्जत की बात होती है।'
Highlights
- विराट कोहली ने कहा कि करियर के कुछ साल बचे हैं
- बचे हुए सालों में खेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं कोहली
- कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शतकीय पारी खेली
कोहली ने आगे कहा, 'जब आप देश के लिए खेलते हैं तो आप किसी भी मैच को हल्के में नहीं ले सकते। जब आप खेल को ईमानदारी से लेंगे तभी खेल से आपको कुछ हासिल होगा। मैं ऐसा ही सोचता हूं क्योंकि आप भारत के लिए खेल रहे हैं और हर किसी को देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता।'
साफ है कि कोहली 5 नवंबर को 30 साल के हो जाएंगे और ऐसे में वो इस बात को जानते हैं कि उनकी उम्र लगातार बढ़ रही है और ऐसे में वो देश के खेलने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहते। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 107 गेंदों में 21 चौके और 2 छक्कों की मदद से 140 रन बनाए थे। कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने भी 117 गेंदों में 15 चौके और 8 छक्कों की मदद से 152 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिला दी थी।