सचिन ने भले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन फैंस के दिलों में वह आज भी राज करते हैं। यही वजह है कि सचिन को 47वें जन्मदिन के मौके पर पूरी दुनिया से बधाइयों का तांता लग गया। इस खास मौके पर भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ियों ने भी सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनसे जुड़े पुराने किस्सों को याद किया। ऐसा ही एक मजेदार किस्सा पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने याद किया जिसमें उन्हें सचिन पर फब्ती कसना महंगा पड़ गया था। इस मैच के बाद सकलैन ने फिर कभी भी सचिन को स्लैज न करने की कसम खाई थी।
दरअसल, ये किस्सा है नब्बे के दशक के सहारा कप का, जो कनाडा में खेला गया था। सहारा कप के एक मुकाबले में सकलैन ने सचिन पर कमेंट किया जिसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज को ऐसा सबक मिला कि उन्होंने फिर कभी भी सचिन को न छेड़ने की कसम खाई।
सकलैन ने तेंदुलकर के 47वें जन्मदिन पर फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं तब टीम में नया था जब मैंने पहली बार उन पर फब्ती कसी। यह 1997 की बात है। सचिन चुपचाप मेरे पास आये और कहा, ‘मैंने कभी आपके साथ दुर्व्यवहार नहीं किया, फिर आप क्यों मेरे साथ दुर्व्यवहार कर रहे हो।’ मैं इतना शर्मसार हो गया कि समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं।’’
इस पाकिस्तानी स्पिनर ने कहा, ‘‘सचिन ने कहा कि मैं आपको एक इंसान और खिलाड़ी के रूप में बहुत सम्मान देता हूं। मैं इतना शर्मिंदा हुआ कि इसके बाद मैंने कभी उनके खिलाफ छींटाकशी नहीं की। मैं आपको नहीं बता सकता कि मैंने उनसे क्या कहा लेकिन मैंने मैच के बाद उनसे माफी मांगी थी।’’
यह भी पढ़ें- सचिन के 47वें जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, कोहली समेत खेल जगत ने ऐसे किया विश
सकलैन ने तेंदुलकर को बेहद भद्र इंसान करार देते हुए कहा, ‘‘इसके बाद जब वह मेरी गेंदों पर मैदान के चारों तरफ शॉट लगा रहा होता था तब भी मैं उस पर छींटाकशी करने के बारे में नहीं सोचता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘1999 में खेले गये उस टेस्ट मैच में हम दोनों में से किसी ने किसी को कुछ नहीं कहा। हम दोनों अपने देश को जीत दिलाने के लिये प्रतिबद्ध थे। हमने अपनी जीजान लगा दी थी।’’
सकलैन ने कहा, ‘‘मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि उस मैच में सचिन के साथ मेरा नाम जुड़ा है। उस दिन यही अंतर था कि खुदा मेरे साथ था। नहीं तो वह जिस तरह से खेल रहा था वह अविश्वसनीय था। गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी लेकिन वह वसीम अकरम को पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल रहा था।’’
(PTI इनपुट के साथ)