भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में रिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने चयकर्ताओं से उन्हें आने वाले दौरों के लिए आराम ना देने की अपील की है। एंडरसन ने चयनकर्ताओं से कहा कि वो श्रीलंका और वेस्टइंडीज के दोनों दौरों पर जाना चाहते हैं और किसी भी दौरे से आराम नहीं चाहते।
उल्लेखनीय है कि एंडरसन ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। एंडरसन 143 मैचों में 564 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
एंडरसन ने कहा, "मैं और स्टुअर्ट ब्रॉड सीमित ओवरों की क्रिकेट नहीं खेलते हैं और हमारे पास मानसिक और शारीरिक रूप से अगली सीरीज के लिए खुद को सही स्थिति में रखने का समय है। मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पास टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह से बेहतर होने का समय है।" आपको बता दें कि एंडरसन को मैक्ग्रा ने ये चुनौती दी है कि वो टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लें। एंडरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गजब की गेंदबाजी की थी और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे।