Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है : हरभजन सिंह

मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है : हरभजन सिंह

हरभजन इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलेंगे और उनमें जितनी भी क्रिकेट बची है वह उसका पूरा लुत्फ उठाना चाहते हैं।   

Edited by: Bhasha
Published on: March 31, 2021 16:29 IST
Harbhajan singh- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Harbhajan singh

भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बुधवार को कहा कि वह अब भी इसलिए खेल रहे हैं क्योंकि वह खेलना चाहते हैं और उन्हें किसी के सामने कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। हरभजन इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलेंगे और उनमें जितनी भी क्रिकेट बची है वह उसका पूरा लुत्फ उठाना चाहते हैं। 

हरभजन ने पीटीआई से कहा, ‘‘कई लोग सोचते हैं कि ‘भाई ये क्यों खेल रहा है।’ अरे भाई ये उनकी सोच है मेरी नहीं। मेरी सोच है कि मैं अभी खेल सकता हूं तो मैं खेलूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अब किसी के सामने कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। मेरा इरादा अच्छा खेल दिखाना और मैदान पर खेल का पूरा लुत्फ उठाना है। क्रिकेट खेलकर मुझे अब भी संतुष्टि मिलती है।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया सीजन-14 के खिताब का प्रबल दावेदार

इस ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘‘मैंने अपने लिये मानदंड स्थापित किये हैं और यदि मैं उनको पूरा नहीं करता हूं तो किसी अन्य को नहीं बल्कि स्वयं को दोष दूंगा। मैं तब स्वयं से प्रश्न करूंगा कि क्या मैंने पर्याप्त प्रयास किये थे। ’’ 

हरभजन ने 1998 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और उनके नाम पर अब 700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हां, मैं अब 20 साल का नहीं हूं और मैं वैसा अभ्यास नहीं करूंगा जैसा तब किया करता था। हां, मैं 40 साल का हूं और मैं जानता हूं कि मैं अब भी फिट हूं और इस स्तर पर सफल होने के लिये जो करना है वह जरूर करूंगा। ’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाए जाने पर आया श्रेयस अय्यर का रिएक्शन, कही यह बात

हरभजन ने पिछले साल आईपीएल में नहीं खेलने के बारे में कहा, ‘‘पिछले वर्ष जब आईपीएल हुआ तो भारत में कोविड-19 अपने चरम पर था। मैं अपने परिवार को लेकर चिंतित था और फिर भारत लौटने पर पृथकवास पर रहना था। लेकिन इस साल टूर्नामेंट भारत में हो रहा है और हम नयी आदतों के आदी हो चुके हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘टीका आ चुका है। इसके लिये अलावा मेरे परिवार ने मुझसे खेलने के लिये कहा। मेरी पत्नी (गीता) ने कहा कि मुझे खेलना चाहिए।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement