Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा जब क्रीज पर होता है तो टीवी सेट के सामने से नहीं हिलता: जहीर अब्बास

रोहित शर्मा जब क्रीज पर होता है तो टीवी सेट के सामने से नहीं हिलता: जहीर अब्बास

पाकिस्तान के सबसे उम्दा बल्लेबाजों में शुमार जहीर अब्बास ने कहा कि भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जब क्रीज पर होते हैं तो वह टीवी सेट के सामने से नहीं हिलते।

Reported by: Bhasha
Published : January 14, 2020 10:58 IST
रोहित शर्मा जब क्रीज...
Image Source : BCCI रोहित शर्मा जब क्रीज पर होता है तो टीवी सेट के सामने से नहीं हिलता: जहीर अब्बास

कराची। पाकिस्तान के सबसे उम्दा बल्लेबाजों में शुमार जहीर अब्बास ने कहा कि भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जब क्रीज पर होते हैं तो वह टीवी सेट के सामने से नहीं हिलते। पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम के हालिया शानदार प्रदर्शन का जिक्र करते हुए रोहित की खास तौर पर तारीफ की।

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘जब वह बल्लेबाजी कर रहा होता है तो मैं टीवी स्क्रीन के सामने से हटता नहीं हूं। उसकी बल्लेबाजी देखकर काफी संतोष होता है। उसे खेलते देखना लाजवाब अनुभव है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात का मुरीद हूं कि वह मनचाही जगह पर शाट खेल लेता है। वह इतनी जल्दी गेंद को पकड़ लेता है जो खास है।’’

अब्बास ने यह भी कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी की रीढ है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे रोहित की बल्लेबाजी देखने में मजा आता है । मेरे घर में लोग पूछते हैं कि विराट कोहली के बारे में मेरी क्या राय है तो मैं उनसे यही कहता हूं कि कोहली कुछ कम नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोहली तो कोहली है। मुझे दोनों की बल्लेबाजी देखने में मजा आता है।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की सफलता का काफी श्रेय घरेलू सर्किट में ज्यादा बदलाव नहीं करने वाले भारत के क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों को मिली आर्थिक सुरक्षा को जाता है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement