Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हर हाल में IPL 2020 का आयोजन कराए जाने के पक्ष में है केविन पीटरसन

हर हाल में IPL 2020 का आयोजन कराए जाने के पक्ष में है केविन पीटरसन

कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण का भविष्य अधर में लटका हुआ है। लेकिन BCCI और आईपीएल फ्रेंचाइजी अभी भी इसके आयोजन को लेकर उम्मीद बनाए हुए हैं।

Reported by: IANS
Published : April 04, 2020 20:22 IST
हर हाल में IPL 2020 का आयोजन...
Image Source : GETTY IMAGES हर हाल में IPL 2020 का आयोजन कराए जाने के पक्ष में है केविन पीटरसन

मुंबई| कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण का भविष्य अधर में लटका हुआ है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल फ्रेंचाइजी अभी भी इसके आयोजन को लेकर उम्मीद बनाए हुए हैं। इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि आईपीएल का आयोजन हर हाल में होना चाहिए।

पीटरसन ने स्टार स्पोटर्स क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, " हम कहते हैं कि जुलाई-अगस्त शुरूआत है। वास्तव में मेरा मानना है कि आईपीएल का आयोजन हर हाल में होना चाहिए। मेरा मानना है कि यह क्रिकेट सीजन की शुरूआत है। दुनिया भर में हर एक खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए बेताब है।"

पूर्व कप्तान ने कहा, " एक तरीका यह हो सकता है कि फ्रेंचाइजियों को कुछ पैसे मिलें, ऐसी स्थिति होने पर आप तीन स्थानों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जोकि फैन्स के लिए पूरी तरह से बंद हैं। खिलाड़ी अभी भी बाहर आ सकते हैं और तीन-सप्ताह का टूर्नामेंट खेल सकते हैं।"

उन्होंने कहा कि फैन्स घर से भी इसका आनंद ले सकते हैं। पीटसन ने कहा, " तीन स्थानों के साथ यह एक अच्छा टूर्नामेंट होगाा, जिसमें हमें पता है कि हम सुरक्षित हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस स्थिति में फैन्स को खतरा लेने की जरूरत है।" पूर्व कप्तान ने कहा, " इस समय फैन्स को यह समझने की जरूरत है कि वे इस समय लाइव मैच का आनंद नहीं ले सकते हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement