Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैं अपने टेस्ट करियर की इससे बेहतर शुरूआत के बारे में सोच भी नहीं सकता था - कॉन्वे

मैं अपने टेस्ट करियर की इससे बेहतर शुरूआत के बारे में सोच भी नहीं सकता था - कॉन्वे

विलियम्सन भी लॉडर्स में शतक लगा चुके हैं। कॉनवे जन्म से दक्षिण अफ्रीकी हैं और 2017 में न्यूजीलैंड आने से पहले तक वह जोहान्सबर्ग में रहते थे।  

Reported by: IANS
Published on: June 03, 2021 13:45 IST
I couldn't have thought of a better start to my Test career - Conway- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES I couldn't have thought of a better start to my Test career - Conway

लंदन। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे ने अपने पदार्पण टेस्ट में शतक जड़कर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के पदार्पण टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद कहा कि अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए समय चाहिए। कॉन्वे ने लॉडर्स के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में नाबाद 136 रनों की पारी खेली। उनसे पहले गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड दौरे के दौरान लॉडर्स में अपने पदार्पण टेस्ट के दौरान 131 रनों की पारी खेली थी।

कॉन्वे और गांगुली के अलावा चार अन्य बल्लेबाज भी लॉडर्स में अपने पदार्पण टेस्ट में शतक लगा चुके हैं। कॉन्वे लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे विदेशी बल्लेबाज बने। उनसे पहले हैरी ग्राहम (1893) और सौरव गांगुली (1996) ये कारनामा कर चुके हैं।

कॉन्वे ने पहले दिन के खेल समाप्त होने के बाद कहा, " यह मेरे लिए बहुत शानदार पल है। मैं अपने टेस्ट करियर की इससे बेहतर शुरूआत के बारे में सोच भी नहीं सकता था। मेरा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ कुछ दिन पहले एक रूपांतरण हुआ था और मैंने उनसे पूछा कि ऑनर्स बोर्ड में होना कैसा लगता है? और पहली बात उसने मुझसे कही थी 'अब आप जानते हैं।"

विलियम्सन भी लॉडर्स में शतक लगा चुके हैं। कॉनवे जन्म से दक्षिण अफ्रीकी हैं और 2017 में न्यूजीलैंड आने से पहले तक वह जोहान्सबर्ग में रहते थे।

उन्होंने कहा, " इस अवसर को पाने के लिए एक बहुत ही खास एहसास है। निश्चित रूप से मैंने इसके बारे में (डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने) के बारे में नहीं सोचा था जब मैंने (न्यूजीलैंड में ) कदम रखा था। अभी टेस्ट डेब्यू कर रहा हूं, इस स्तर पर खेलने का मौका मिल रहा है। मैं उन अवसरों के लिए बहुत आभारी हूं जो वेलिंगटन ने मुझे दिए हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement