जोहान्सबर्ग| दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा है कि वह नहीं जानते कि आईसीसी द्वारा उन पर लगाया गया एक मैच का बैन सही है या नहीं लेकिन सच्चाई यह है कि वह बैन हो चुके हैं। इस गेंदबाज ने कहा कि वह भविष्य में दोबारा अपनी टीम को और अपने आप को नुकसान नहीं पहुंचा सकते। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जोए रूट को आउट करने के बाद किए गए व्यवहार के कारण आईसीसी ने रबाडा के खाते में नकारात्मक अंक डाले जिससे वह चौथे टेस्ट मैच में खेलने से बैन हो गए।
स्पोर्ट24 ने रबादा के हवाले से लिखा है, "यह ऐसी चीज है जिसकी उम्मीद मुझे नहीं थी। मैं नहीं जानता कि मुझे बैन करना सही है या गलत लेकिन मैं इतना जानता हूं कि मैं बैन हो चुका हूं। जाहिर सी बात है कि यह बात दुख देती है, लेकिन इससे मुझे अपने खेल पर काम करने और आराम करने का मौका मिलेगा।"
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा, "यह लगातार नहीं हो सकता क्योंकि मैं इससे टीम को नुकसान पहुंचा रहा है और मुझे भी।"