मेलबर्न। कोरोना वायरस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज तय समय पर नहीं हो सका और लीग को अब अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे फैंस ही नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है।
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी आईपीएल 2020 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब उन्हें लगता है कि इस साल शायद ही आईपीएल का आयोजन हो पाएगा। कैरी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा है और टीम के कोच रिकी पोंटिंग हैं।
कैरी ने कहा कि समय ही बतायेगा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच इस साल T20 विश्व कप और आईपीएल हो सकेगा या नहीं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके हवाले से कहा, ‘‘इस समय लगता नहीं है कि आईपीएल हो सकेगा। दिल्ली के लिये खेलने का मुझे बेताबी से इंतजार था। मैं पहली बार आईपीएल खेलने जा रहा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद जताई जा रही है कि साल के आखिर में आईपीएल और विश्व कप हो सकेंगे। लेकिन देखते हैं कि क्या होता है।’’
यह भी पढ़ें- इंजमाम उल हक ने कहा, 'मॉर्डन क्रिकेट में विव रिचर्ड जैसी आक्रमकता किसी बल्लेबाज में नहीं
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच कैरी इस समय एडीलेड में अपनी पत्नी और 19 महीने के बच्चे के साथ समय बिता रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने परिवार के साथ पूरा समय बिता रहा हूं। क्रिकेट के मैदान पर काफी समय बिताया है लेकिन परिवार के साथ रहकर अच्छा लग रहा है।’’