भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने मजाकिया अंदाज में कहा कि लॉकडाउन के दौरान वह अपने बालों से ज्यादा सब्जियों को धो रहे हैं। रैना देश के सभी क्रिकेटरों की तरह लॉकडाउन के चलते घर पर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। बते दें, भारत में कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
रैना ने कहा कि वह घर में शौचालय और सब्जियों की सफाई कर रहे हैं। साथ ही अपनी मां और दादी के साथ पुराने दिनों की यादें ताजा कर रहा हूं। रैना ने आजतक से बातचीत में बताया, "मैं इम्युनिटी बढ़ाने के लिए हल्दी वाला दूध पी रहा हूं और ऐसा लगता है कि सारी पुरानी चीजें वापस आ रही हैं।"
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण अगर आईपीएल 2020 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित न किया गया होता तो अभी रैना चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में मैदान पर नजर आ रहे होते। आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से होना था जिसमें चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबला खेला जाना था। लेकिन बीसीसीआई ने कोरोना के चलते टूर्नामेंट को अगली सूचना तक स्थगित करने का फैसला किया।
कोरोना के चलते आईपीएल ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खेलों के आयोजन पर रोक लगी हुई है। ऐसे में क्रिकेटर्स अपने साथी खिलाड़ी और फैंस से बातचीत करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। इस बातचीत में क्रिकेटर कई मजेदार खुलासे भी कर रहे हैं।