भारत ने पांचवें दिन आस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों के कड़े संघर्ष बावजूद सोमवार को यहां पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। यह पहला अवसर है जबकि भारत ने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सीरीज का पहला टेस्ट जीता। आस्ट्रेलिया भारत से मिले 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 291 रन तक ही पहुंच पाया। मैच के दौरान भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 11 कैच लपकर बतौर विकेट कीपर सबसे ज्यादा कैच लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मैच के बाद पंत ने अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर कहा, "मैंने पहली बार इस बड़ी उपलब्धि को हासिल किया है। लेकिन इस टेस्ट मैच को जीतने की खुशी मुझे ज्यादा है। बहुत रोमांचित हूं, यह मेरा छठा ही टेस्ट मैच था। इसलिए मैं टीम इंडिया के लिए खुश हूं।"
पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने लगाईं रिकॉर्ड की झड़ियां, विराट के नाम दर्ज हुई ये बड़ी उपलब्धि
मैच के दौरान पंत ने विकेट के पीछे खड़े होकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब चिढ़ाया। कई बार सुना गया जब पंत अपनी मजेदार बातों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को स्लेज करते सुने गए। पैट कमिंस बल्लेबाजी के दौरान भारतीय स्पिनर आर अश्विन को खेलने में काफी मुश्किलों का सामना कर रहे थे। इसी मौके का फायदा उठाते हुए पंत ने भी अपने शब्दों के वाण चलाने शुरू कर दिए। वीडियो में सुना जा सकता है कि पंत कमिंस से छक्के लगाने को बोल रहे हैं।
विकेट के पीछे अपनी कमेंट्री को लेकर पंत ने कहा, "मुझे हमेशा बल्लेबाजों को परेशान करने में मजा आता। क्योंकि मैं चाहता हूं कि वे मुझ पर ध्यान केंद्रित करें, न कि गेंदबाजों पर।" ऑस्ट्रेलियाई पुछल्ले बल्लेबाजों ने मैच को बेहद करीब लाकर खड़ा कर दिया था। खुद पंत ने कहा, "हम थोड़ा नर्वस थे। क्योंकि वे मैच को काफी करीब ला रहे थे। लेकिन हमने अंत में अच्छा प्रदर्शन किया।"
आपको बता दें कि भारत की यह आस्ट्रेलिया में कुल छठी जबकि एडिलेड ओवल में दूसरी जीत है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने इससे पहले 2003 में जीत दर्ज की थी। भारत ने दस वर्ष बाद आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराया।