Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. HOWZZAATT: जब गावस्कर ने पाकिस्तानी अंपायर शकूर राणा को लगाई झाड़

HOWZZAATT: जब गावस्कर ने पाकिस्तानी अंपायर शकूर राणा को लगाई झाड़

नयी दिल्ली: क्रिकेट की दुनियां के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर जिस शालीनता (आक्रामक नहीं) से बल्लेबाज़ी करते थे वही शालीनता मैदान और मैदान के बाहर भी उन्होंने दिखाई। लेकिन गावस्कर जैसे खिलाड़ी भी विवादों से

India TV Sports Desk
Updated on: July 03, 2015 13:58 IST

5. गावस्कर-कपिल का क्लैश


गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट को जहां विरेधी टीम से टक्कर लेना सिखाया वहीं कपिल देव ने जीतना सिखाया।

1982-83 के खराब पाकिस्तान दैरे के बाद 23 साल के कपिल को गावस्कर की जगह टीम का कप्तान बनाया गया। शुरु में तो दोनों दिग्गजों के बीच संबंध मधुर थे लेकिन बाद में बिगड़े।

1983 विशव कप में गावस्कर का ख़राब फ़ार्म चल रहा था और इसी वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ मैच में खुद को बाहर कर लिया था। उन्हें नहीं पता था कि ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ उन्हें खिलाया जाएगा या नहीं हालंकि दिलीप वेंगसरकर घायल हो गए थे। उन्हें अंतिम समय में एक पत्रकार से पता चला कि उन्हें टीम में रखा गया है। इस मैच में भी वह रन नहीं बना पाए।

कपिल ने इसी दौरान उनसे कह भी दिया था कि अब वह रन बनाए वर्ना......

उसी साल मद्रास टेस्ट में कपिल द्वारा पारी घोषित करने से भी गावस्कर कपिल से गुस्सा थे। गावस्कर 236 पर खेल रहे थे और तिहरा शतक लगाना चाहते थे लेकिन तभी कपिल ने पारी घोषित कर दी। गावस्कर को इसका हमेशा मलाल रहा।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement