Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. HOWZZAATT: जब गावस्कर ने पाकिस्तानी अंपायर शकूर राणा को लगाई झाड़

HOWZZAATT: जब गावस्कर ने पाकिस्तानी अंपायर शकूर राणा को लगाई झाड़

नयी दिल्ली: क्रिकेट की दुनियां के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर जिस शालीनता (आक्रामक नहीं) से बल्लेबाज़ी करते थे वही शालीनता मैदान और मैदान के बाहर भी उन्होंने दिखाई। लेकिन गावस्कर जैसे खिलाड़ी भी विवादों से

India TV Sports Desk
Updated on: July 03, 2015 13:58 IST

3. जब गावस्कर ने लगभग टेस्ट गवां दिया


1981 मलबर्न टेस्ट में एक LBW फ़ैसले को लेकर गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के फ़ास्ट बॉलर डेनिस लिली में इतनी कहासुनी हो गई कि गावस्कर ने करीब करीब पूरी टीम के साथ वॉकआउट ही कर दिया था लेकिन टीम मैनेजर विंग कमांडर शाहिद दुर्रानी ने स्तिथि संभाली।

ऑस्ट्रेलिया ने 182 रन की लीड ले रखी थी और गावस्कर और चेतन चौहान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 165 रन बना लिए थे।  लिली की बॉल पर अंपायर रैक्स व्हाइटहेड ने गावस्कर को LBW आउट दे दिया। गावस्कर का कहना था कि बॉल उनके बल्ले से लगी ही नहीं. इस पर लिली और बहस हो गई जो इतनी बढ़ी कि गावस्कर ने चौहान से मैदान बाहर आने को कहा। चैतन ने कप्तान का कहना मान लिया लेकिन तभी टीम मैनेजर ने हस्तक्षेप किया और मामला संभाला।

दरअसल गावस्कर ख़राब फ़ार्म से जूझ रहे थे और उनकी आलोचना भी बहुत हो रही थी। अर्धशतक बनाने के बाद वह सेंचुरी लगाकर फ़ार्म में लौटना चाबहते थे और तभी ये घटना हो गई।

खुशक़िस्मती से भारत को मैच नहीं गंवाना पड़ा बल्कि वह मैच जीत गया। बाद में इस घटना पर गावस्कर ने अफ़सोस ज़ाहिर किया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement