नई दिल्ली: भारत के सबसे विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ों में एक वीरेंद्र सहवाग ने अंतर्ऱाष्ट्रीय क्रिकेट से जल्द संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। वह संयुक्त अरब अमीरात में अगले साल होने वाली मास्टर्स चैंपियन्स लीग में खोलना चाहते हैं और इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और IPL से रिटायर हो रहे हैं। इस लीग में केवल रिटायर खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं।
दाएं हाथ के इस महान बल्लेबाज ने क्रिकेट के हर फ़ॉर्मेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और साथ ही कई रिकॉर्ड भी बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 104 मैचों में 8586 रन बनाए और उनका बल्लेबाजी औसत रहा 49.34 का, जोकि उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी का सबूत है। अपने गौरवशाली टेस्ट करियर में उन्होंने 23 शतक और 32 अर्धशतक लगाए। सहवाग टेस्ट मैचों में भारत की ओर से तिहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने दो तिहरे शतक लगाए।
सहवाग ने 251 वनडे मैचों में 8273 रन बनाए। वनडे में उनके 15 शतक औऱ 38 अर्धशतक हैं।
क्रिकेट जगत को जहां उनकी कमी खलेगी वहीं उनके क्रिकेट जीवन के कई ऐसे लम्हें हैं जो क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूल सकते। हम यहां पेश कर रहे हैं ऐसी ही कुछ ख़ास घटनाएं।
जब वीरु उर्फ़ वीरेंद्र सहवाग का बल्ला चलता था तब विरोधी टीम के बॉलर्स अपने कप्तान से मुंह छुपाने लगते थे क्योंकि इन फ़ार्म वीरु के सामने बॉलिंग करना आ बैल मुझे मार जैसी बात थी।
वीरु ने धोनी को भले ही कई मैच जिताए हों लेकिन फील्डिंग के मामले में वीरु के नवाबी अंदाज़ यानी आराम तबियत धोनी को कभी नहीं भाई। वीरु की फील्डिंग से धोनी इतने वीरु का पारा आसमान पर और धोनी का ग़ुस्सा काफ़ूर।
आगे देखें ये वीडियो कैसे वीरु ने की धोनी की बोलती बंद: