Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कैसा रहा भारतीय टीम के लिए साल 2020, जानें वनडे और टी-20 फॉर्मेट के यह आंकड़े ?

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कैसा रहा भारतीय टीम के लिए साल 2020, जानें वनडे और टी-20 फॉर्मेट के यह आंकड़े ?

भारतीय टीम भी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुछ गिने चुने मुकाबले में ही मैदान पर उतरी है। ऐसे में आइए जानते हैं लिमिटेड ओवरों में कैसा रहा रहा टीम के लिए 2020 का साल।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 09, 2020 11:20 IST
India, cricket, sports, ODI, T20I, Team India- India TV Hindi
Image Source : PTI Team India

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेल चुकी है और उसे मेजबान टीम के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। हालांकि साल 2020 कोरोना वायरस संक्रमण के कारण काफी प्रभावित रहा और बहुत ही कम इंटरनेशनल मैच खेले गए।

ऐसे में भारतीय टीम भी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुछ गिने चुने मुकाबले में ही मैदान पर उतरी है। ऐसे में आइए जानते हैं लिमिटेड ओवरों में कैसा रहा रहा टीम के लिए 2020 का साल।

वनडे इंटरनेशनल 

भारतीय टीम इस साल कुल तीन देश के खिलाफ 12 वनडे इंटरनेशनल मैचों में मैदान पर उतरी है। इस 12 मुकबलों में से 6 मैचों में भारत ने अपनी सरजमीं पर खेला है जबकि 6 मुकाबले देश के बाहर खेले।

इन 12 मैचों में से भारत ने 6 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, तीन न्यूजीलैंड और तीन मुकाबले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। अब इन सभी मुकाबलों में भारत का प्रदर्शन देखा जाए तो वह काफी औसत दर्जे रहा। इस साल खेले गए कुल 12 वनडे में टीम को सिर्फ पांच मैचों में ही जीत नसीब हुई जबकि सात मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा।

ऐसे में देखा जाए तो साल 2020 भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में कुछ खास नहीं रहा।

टी-20 इंटरनेशनल

वहीं वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा टी-20 की बात करें तो इस फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। हालांकि इस साल भारत ने सिर्फ 12 टी-20 मुकाबले खेले हैं लेकिन बावजूद इसके टीम ने 8 मैचों में जीत दर्ज की और सिर्फ एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि दो मुकाबले टाई रहे और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।

भारत अपना आखिरी टी-20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जिसमें टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की है। 

वहीं टी-20 की बात करें तो इस साल भारतीय टीम ने सबसे अधिक न्यूजीलैंड के साथ पांच मुकाबले खेले हैं। न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ टीम ने तीन-तीन मैच खेले हैं जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम सिर्फ एक टी-20 मुकाबले में भिड़ी।

हालांकि टीम इंडिया इस साल सिर्फ 12 मैच ही खेल पाई लेकिन क्रिकेट के इस फॉर्मेट में टीम का प्रदर्शन दमदार रहा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement