कोलकता: आशीष नेहरा ने क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद बतौर कमेंटटर अपनी दूसरी पारी शुरु कर दी है. नेहरा भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे हैं. यूं तो वीरेंद्र सहवाग अपनी हाज़िर जवाबी के लिए जाने जाते हैं लेकिन नेहरा भी उन्हें कमेंट्री बॉक्स में बराबरी की टक्कर दे रहे हैं.
चर्चा हो रही थी सचिन तेंदुलकर के बारे में, उनकी बैटिंग के बारे में लेकिन फिर चर्चा के केंद्र में नेहरा और उनकी बैटिंग आ गई. नेहरा ने अपने एक छक्के का ज़िक्र किया जो उन्होंने क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में एंड्रू फ़्लिंटॉफ़ की बॉल पर लगाया था. ये छक्का इतना लंबा था कि गेंद मैदान के बाहर चली गई थी.
इस पर सहवाग ने बहुत ही दिलचस्प क़िस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि नेहरा अपने छक्के पर इतना फ़िदा थे कि जब भी बात बैटिंग होती थी वह राहुल द्रविड, सचिन तेंदुलकर सहित टीम के सभी बल्लेबाज़ों से तपाक से पूछते थे- ''तुमने कभी लॉर्ड्स पर इतना लंबा छक्का मारा है?'' सहवाग ने बताया कि नेहरा की इस बात पर सब चुप हो जाया करते थे क्योंकि किसी ने भी लॉर्ड्स पर इतना लंबा छक्का नहीं मारा था.
आपको बता दें कि नेहरा ने 17 टेस्ट मैच की 25 पारियों में 77 रन बनाए थे. इसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इसी तरह 120 वनडे की 46 पारियों में उन्होंने 141 रन बनाए जिसमें 12 चौके 3 चौके शामिल थे.