Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: इरफान पठान खुशी से हुए पागल जब भाई यूसुफ ने जड़ी सेंचुरी

VIDEO: इरफान पठान खुशी से हुए पागल जब भाई यूसुफ ने जड़ी सेंचुरी

पठान बंधु यानी इरफ़ान पठान और यूसुफ़ पठान दो ऐसे ऑलराउंडर हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से देशवासियों का कई बार दिल जीता है हालंकि फिलहाल यूसुफ और इरफान दोनों ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 13, 2017 14:37 IST
Yusuf, Irfan
Yusuf, Irfan

पठान बंधु यानी इरफ़ान पठान और यूसुफ़ पठान दो ऐसे ऑलराउंडर हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से देशवासियों का कई बार दिल जीता है हालंकि फिलहाल यूसुफ और इरफान दोनों ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन उन्होंने बड़ोदरा की रणजी टीम के लिए बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है. इरफान पठान भारतीय क्रिकेट टीम में पहले आए थे जबकि यूसुफ बाद में शामिल हुए थे लेकिन दोनों कई मैच साथ में खेल चुके हैं। दोनों भाई एक दूसरे के बहुत करीब हैं और उनका यह प्यार धर में नहीं बल्कि खेल के मैदान में भी दिखता है. जब दोनों भाई रणजी ट्रॉफी में साथ में खेलते थे तो एक मैच के दौरान यूसुफ ने सेंचुरी बनाई थी जिसकी सबसे ज्यादा खुशी इरफान को हुई थी।

पुराने दिनों को याद करते हुए इरफान पठान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि यूसुफ पठान स्ट्राइकर ऐंड पर हैं और इरफान नॉन-स्ट्राइकर ऐंड पर खड़े हैं। यूसुफ एक शॉट मारते हैं जिसके बाद उनकी सेंचुरी होती है और नॉन-स्ट्राइकर इरफान खुशी के मारे पागल हो जाते हैं। इरफान अपने भाई की सेंचुरी पर इतने खुश होते हैं कि वे अपना बल्ला वहीं छोड़ अपने भाई के पास दौड़ पड़ते हैं। इन दिनों को याद करते हुए इरफान ने ट्वीट किया देखिए कैसे बड़े भाई ने अपना 100 प्राप्त किया।

इरफान के इस ट्वीट पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा आपका प्यार यूसुफ भाई के लिए अमूल्य है, आप खुद से ज्यादा उनके लिए खुशी मनाते हैं। एक ने लिखा कि एक नॉन-स्ट्राइकर द्वारा जश्न मनाना बताता है कि यूसुफ पठान कौन हैं, एक बड़ा आदमी और सर्वशक्तिमान, बैटिंग करते हुए उन्हें देखना बहुत पसंद है.. सैल्यूट। एक ने लिखा पठान भाई कमाल करते हैं, बहुत अच्छा लगा यह देखकर कि आप इस शानदार लम्हें का हिस्सा बने। इसी तरह कई लोगों ने इरफान और यूसुफ की जमकर तारीफ की।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail