कोरोना वायरस महमारी के कारण लंबे समय बाद जब क्रिकेट को बहाल किया गया तो सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए खेल जुड़े कई नियमों में बदलाव करना पड़ा। इन्हीं में से एक गेंद चमकाने के लिए स्लाइवा के इस्तेमाल पर बैन था।
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए आईसीसी ने ऐतीहात के तौर पर खिलाड़ियों को गेंद चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर बैन किया गया। नियम में किया गया यह बदलाव गेंदबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। क्योंकि अब खिलाड़ियों को गेंद चमकाने में काफी मुश्किल होती है।
नियम बदलने के बाद खिलाड़ी अब गेंद चमकाने के लिए पसीने का इस्तेमाल करते हैं बावजूद इसके गेंद पर मनमाफीक चमक देखने को मिलती है।
इसके कारण गेंदबाजों को विकेट निकालने में काफी मुश्किल होती है क्योंकि गेंद की चमक के कारण ही वह स्विंग कराके बल्लेबाज को छकाते हैं।
ऐसे में आइए देखते हैं ऐसी ही कुछ तस्वीर जिसमें खिलाड़ी कभी गर्दन या माथे के पसीन से तो कभी पीठ पर लगे पसीने से गेंद कैसे को चमका रहे हैं।
1- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी पीठ पर लगे पसीने से गेंद को चमाकते हुए-
2- मयंक अग्रवाल मोहम्मद सिराज के माथे पर लगे पसीने से गेंद को चमकाते हुए-
3- मैथ्यू वेड और जोश हेजलवुड-
4- जोश बटलर अपनी जर्सी से गेंद चमकाते हुए-
5- मयंक और वॉशिंगटन सुंदर-