पिछले साल इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) के 2019 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते वो पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रहे थे। इसकी वजह दिल्ली कैपिटल्स के ही खिलाड़ी हर्शल पटेल ने मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को बताया है।
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले साल आईपीएल में 6 वर्षों के बाद प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी और आखिर में उसे तीसरा स्थान मिला था। पटेल ने दिल्ली टीम के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कहा, ‘‘रिकी ने यह अहसास दिलाया कि टीम का हर खिलाड़ी महत्वपूर्ण हैं और चाहे वह खेल रहो हो या नहीं उसका बराबर सम्मान होगा। वह हर खिलाड़ी को नियमित तौर पर फीडबैक देते है और उन्हें अहसास कराते हैं कि वे टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं।’’
पोंटिंग के कोच बनने से पहले तक दिल्ली की टीम में लगातार बदलाव होते रहते थे और पटेल का मानना है कि इससे टीम पर विपरीत प्रभाव पड़ता था। उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल में टीम में लगातार बदलाव होते थे और हर सत्र में कुछ नये चेहरे टीम में आ जाते थे। सहयोगी स्टाफ ने निरंतरता कायम करके शानदार भूमिका निभायी। जब सभी को अपनी भूमिका पता होती है तो टीम के साथ तालमेल बिठाना और बेहतर प्रदर्शन करना आसान हो जाता है।’’
ये भी पढ़ें : धोनी का बड़ा खुलासा, कहा- मैं भी मैदान पर दबाव और डर महसूस करता हूं
पटेल को इस साल आईपीएल होने की उम्मीद है और उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम पिछले साल का अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘जब उपयुक्त समय होगा तब आईपीएल की वापसी होगी। दिल्ली कैपिटल्स को हराना आसान नहीं होगा। हमारी सबसे बड़ी चुनौती अंतिम एकादश का चयन करना होगा क्योंकि हमारे पास बेहद प्रतिभाशाली और प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर हैं। एक बार सही संतुलन स्थापित होने और विजयी टीम तैयार करने के बाद हमें रोकना मुश्किल होगा।’’
ये भी पढ़ें : आकिब जावेद ने भारतीय क्रिकेट पर लगाया दाग, बोले- 'मैच फिक्सिंग के जुड़े हैं भारत में गहरे तार'
( Input From Bhasa )