Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कैसे धोनी की रणनीति ने की थी कोहली को फॉर्म में लाने में मदद, विंडीज के खिलाड़ी ने किया खुलासा!

कैसे धोनी की रणनीति ने की थी कोहली को फॉर्म में लाने में मदद, विंडीज के खिलाड़ी ने किया खुलासा!

खराब फॉर्म के बावजूद धोनी ने कोहली पर भरोसा जताया और उन्हें टीम से बाहर करने की जगह उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया।

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 31, 2020 15:30 IST
How Dhoni's strategy helped bring Kohli into form, the Windies player revealed!
Image Source : BCCI How Dhoni's strategy helped bring Kohli into form, the Windies player revealed!

भारतीय कप्तान विराट कोहली की गिनती आज दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में की जाती है, लेकिन वो कहा जाता है ना हर किसी खिलाड़ी के करियर में वो पल जरूर आता है जब वह अपनी फॉर्म से जूझ रहा होता है। कोहली के लिए वो समय 2014 में आया जब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उन्होंने मात्र 134 रन बनाए। इसके बाद कोहली वापस लौटे और सचिन समेत कई दिग्गजों से अपनी फॉर्म पर चर्चा की।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोहली को उनकी फॉर्म में वापस लाने में महेंद्र सिंह धोनी का भी बहुत बड़ा हाथ था? जी हां, हाल ही में इसका खुलासा वेस्टइंडीज के खिलाड़ी दिनेश रामदीन ने किया है। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम विंडीज के साथ खेली थी जहां धोनी की खास रणनीति से कोहली को वापस फॉर्म हासिल करने में मदद मिली थी।

ये भी पढ़ें - भारत की शतरंज ओलम्पियाड जीत पर बोले रहाणे कहा, देश के लिए है गर्व का पल

क्रिकेट.कॉम को दिए एक इंटरव्यू में रामदीन ने कहा ''मुझे एक वाकया याद है, जब कोहली रन नहीं बना पा रहे थे। वह इंग्लैंड दौरे से लौटे थे। हम भारत के साथ वनडे सीरीज खेल रहे थे। एक या दो बार हमने विराट को सस्ते में आउट कर दिया। पहले वनडे में वह दो रन बनाकर आउट हो गए थे। अगले मैच में धोनी ने उन्हें नंबर चार पर भेजा। यहां कोहली ने 62 रन बनाए। तीसरा वनडे बारिश के कारण धुल गया। चौथे वनडे में कोहली नंबर 3 पर आए।''

ये भी पढ़ें - क्या चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ समाप्त हो चुका है सुरेश रैना का सफर ?

खराब फॉर्म के बावजूद धोनी ने कोहली पर भरोसा जताया और उन्हें टीम से बाहर करने की जगह उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया। कोहली को इसका फायदा हुआ और उन्होंने विंडीज के खिलाफ शतक जड़ अपनी फॉर्म भी हासिल की।

रामदीन ने आगे कहा ''धोनी ने कोहली को ड्रॉप नहीं किया। धोनी ने उनसे कहा मैं तुम्हें तीसरे की जगह चौथे स्थान पर भेज रहा हूं। एक मैच में कोहली नंबर चार या पाचंवें नंबर पर आए और उन्होंने शतक बनाया। वह अपने नेचुरल सेल्फ में लौट आए।''

ये भी पढ़ें - ENG vs PAK, 2nd T20I : पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, बाबर आजम की कप्तानी पर उठाया सवाल

अंत में धोनी की तारीफ खरते हुए रामदीन ने कहा  ''कई बार खिलाड़ियों को डिसकार्ड करने की बजाय उन्हें समझना जरूरी होता है। अन्य टीमें ऐसे खिलाड़ियों से मुक्त हो जाती हैं, लेकिन धोनी ऐसा नहीं करते। वह आज भी कोहली का समर्थन करते हैं। धोनी ने जिन खिलाड़ियों को तैयार किया, उनमें विराट कोहली एक जुनूनी खिलाड़ी हैं और कोहली भी इसका श्रेय धोनी को देते हैं।''

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement