नई दिल्ली: ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी 0 पर आउट हो जाएं। लेकिन, चैम्पियंस ट्रॉफी के बेहद ही अहम मुकाबलों में ये दोनों धाकड़ बल्लेबाज स्कोरबोर्ड में कोई इजाफा नहीं कर पाए और 0 पर पवेलियन वापस लौट गए। उनके बिना कोई रन बनाए जाने का कारण भले ही कुछ भी रहा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैन्स ने इसके लिए एक मजेदार बहाना ढूंढ़ लिया। फैन्स ने इन दोनों ही खिलाड़ियों द्वारा किए गए इस निराशाजनक प्रदर्शन का कारण एक महिला पत्रकार के साथ ली गई सेल्फी को माना है।
दरअसल, पाकिस्तान के एक टीवी चैनल के लिए काम करने वाली महिला पत्रकार जैनब अब्बास ने इन दोनों ही खिलाड़ियों के साथ सेल्फी ली थी। बुधवार को साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स पाकिस्तान के खिलाफ और गुरुवार को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली श्री लंका के खिलाफ अपनी-अपनी पारी के दौरान बगैर खाता खोले ही पविलियन लौट गए। इतना ही नहीं, इन दोनों की ही टीमों के अपने-अपने मैच में हार का सामना करना पड़ा था। बस, सेल्फी लेने के बाद इन दो धाकड़ बल्लेबाजों के कारण ट्विटर ने जैनब अब्बास को इसका दोषी माना और उनके विरोध में ट्वीट्स की झड़ी लगा दी।
इसके बाद Twitter पर यूजर्स जैनब की विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ सेल्फी डालने लगे और इनके 0 पर आउट होने का कारण उन्हें ही बताने लगे। किसी का कहना था कि जैनब ने विराट और डिविलियर्स पर 'काला जादू' कर दिया है तो कोई उन्हें 'पनौती' कह रहा है। ट्विटर पर एक यूजर ने तो उनसे मांग भी की कि एक सेल्फी श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के साथ भी ले लें। गौरतलब है कि पाकिस्तान का अगला मैच श्रीलंका के साथ ही होना है।