नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सिरीज़ में 3-1 की अजये बढ़त बना चुकी टीम इंडिया की कोशिश नागपुर वनडे जीतकर सिरीज़ में अपनी बढ़त 4-1 करने की होगी। वहीं जीत के ट्रैक पर लौट चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम के हौसले भी बुलंद होंगे।
के एल राहुल को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका
भारतीय टीम चौथे वनडे में बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका मिला था और उम्मीद है नागपुर वनडे में भी गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कोई बदलाव नहीं होगा। पिछले मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी, उमेश यादव और अक्षर पटेल काफी महंगे साबित हुए थे। लेकिन मैच के बाद विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों का बचाव किया और कहा कि बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। वहीं बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में लोकेश राहुल को टीम में जगह मिल सकती है क्योंकि वह इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्हें अभी तक इस सिरीज़ में एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला। ऐसे में अबतक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए मनीष पांडे बाहर बैठना पड़ा सकता है।
बेंगलुरु वनडे की गलतियों से सबक लेगा टीम मैनेजमेंट
टीम मैनेजमेंट को इस मैच के लिए अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना होगा क्योंकि दोनों टीमें अक्तूबर में रांची से शुरू हो रही टी20 सीरीज में जीत के साथ उतरना चाहेंगी। रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने बेंगलुरु में अच्छी शुरूआत की और लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी निभाई लेकिन मिडिल ऑर्डर उसका फायदा नहीं उठा सका। हार्दिक पंड्या इंदौर में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे और पंड्या को ऊपर उतारने से महेंद्र सिंह धोनी नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आए थे। तब तक बहुत देर हो चुकी थी और गेंदें कम और टारगेट ज्यादा होने के कारण सारा दबाव धोनी पर आ गया और वे मैच को फिनिश करने से पहले ही आउट हो गए।
फॉर्म में ऑस्ट्रेलियाई के खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया को सिरीज़ की शुरूआत में भी भारत पर हावी होने के मौके मिले लेकिन वे बेंगलुरु में ही कामयाब रहे। उनके बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज पैट कमिंस, नेथन कुल्टर नाइल और केन रिचर्डसन ने डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करके मैच भारत से छीन लिया। आरोन फिंच के आने से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और मजबूत हुई है, जिन्होंने तीसरे और चौथे वनडे में 124 और फिर 94 रन की पारियां खेली। डेविड वॉर्नर ने भी 100वें वनडे में 124 रन बनाए और 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड अपने नाम किया। यह देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया खराब फार्म से जूझ रहे ग्लेन मैक्सवेल को वापसी का मौका देता है या नहीं। विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने पिछले मैच में उनकी जगह ली थी। दूसरे विकेटकीपर पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 30 गेंद में 43 रन बनाकर टीम को 330 रन के पार पहुंचाया था।
ये जीत टीम इंडिया को बना देगी नंबर 1
टीम इंडिया फिलहाल वनडे रैंकिंग में 119 अंकों के साथ दूसरे नंबर है। वहीं 119 अंकों के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम टॉप पर काबिज है। अब टीम इंडिया को फिर से नंबर 1 बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेला जाने वाले सिरीज़ के आखिरी वनडे मैच हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
अलग होगा नागपुर की नई पिच का मिजाज
वीसीए स्टेडियम की पिच भले ही पिछले दो साल से भले ही सर्वश्रेष्ठ पिचों में शुमार नहीं होती रही हो लेकिन क्यूरेटर प्रवीण हिंगणिकर का कहना है कि 'नई पिच पर रोमांचक क्रिकेट की सौगात देखने को मिलेगी। पिच में उछाल ज्यादा नहीं होगा लेकिन गेंदबाजों को उछाल मिलेगा। यह अच्छी पिच होगी और दर्शकों को अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी। इस पर पहले से ज्यादा रन बनेंगे। उन्होंने कहा कि पिच को लेकर पिछली आलोचना को देखते हुए उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं था। हमने मार्च में पिच बदल दी है और इस बार इसका मिजाज अलग होगा। हमने इसकी मिट्टी पूरी तरह से बदल दी है। अब इस पर अच्छी स्थानीय मिट्टी है।
दोनों टीमें
भारत : अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर), मार्कस स्टोईनिस, नेथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन और एडम जम्पा