Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल, धोनी की कप्तानी को बताया बेहतर

वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल, धोनी की कप्तानी को बताया बेहतर

पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि अगर लोकेश राहुल पांचवे नंबर पर कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उनके लिए यह स्थान लंबे तक बरकरार नहीं रह पाएगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 20, 2020 23:02 IST
Virender Sehwag,ms dhoni,Mahendra Singh Dhoni,kl rahul,India vs New Zealand
Image Source : GETTY Virender Sehwag and MS dhoni

पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि अगर लोकेश राहुल टी20 में पांचवें नंबर पर कुछ दफा विफल हो जाता है तो भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें इस स्थान पर बरकरार नहीं रखेगा जैसा कि महेंद्र सिंह धोनी के युग में होता था जब हर किसी को पर्याप्त मोके दिये जाते थे। 

सहवाग ने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘‘अगर लोकेश राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए चार बार विफल रहता है तो मौजूदा भारतीय टीम प्रबंधन उनका स्थान बदलने की कोशिश करेगा। हालांकि धोनी के साथ ऐसा नहीं होता था, जो जानते थे कि खिलाड़ियों का ऐसे हालात में समर्थन करना कितना अहम होता है क्योंकि वह खुद इस मुश्किल दौर से गुजरे थे। ’’ 

सहवाग ने कहा कि जब धोनी कप्तान थे तो टीम चयन में थोड़ी स्पष्टता रहती थी। उन्होंने कहा, ‘‘जब एम एस धोनी कप्तान थे तो बल्लेबाजी इकाई में हर खिलाड़ी के स्थान के संबंध में काफी स्पष्टता रहती थी। वह प्रतिभा का पारखी था और उसने उन खिलाड़ियों को पहचाना जो भारतीय क्रिकेट को आगे लेकर गये। ’’ 

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से इस स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया जा रहा था लेकिन वह उम्मीदों पर खड़े नहीं पाए। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के सीरीज के दूसरे मैच में राहुल ने पांचवें नंबर बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपर की भी भूमिका भी निभाई।

पंत को सीरीज के पहले वनडे मैच में चोट लग गई थी जिसकी वजह से बाकी के दो मैच नहीं खेल पाए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement