इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम चैंपियन बन सकती है। पीटरसन आईपीएल के 13वें सीजन में कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं और वह इंग्लैंड से यूएई के लिए रवाना हो चुके हैं।
इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 सीरीज में भी कमेंट्री टीम के सदस्य थे। यूएई रवाना होने से पहले पीटरसन ने ट्वीट कर कहा, ''यूके के बबल से यूएई की बबल की ओर।''
https://twitter.com/KP24/status/1304741070006345728
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस सीजन में दिल्ली की टीम चैंपियन बन सकती है।
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : यूएई में होने वाले आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़े पोलार्ड और रदरफोर्ड
आपको बता दें कि पीटरसन आईपीएल में दिल्ली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। दिल्ली के अलावा वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राइजिंग पुणे जाइंट्स की तरफ से भी मैदान पर उतर चुके हैं।
आईपीएल के 13वें सीजन में श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं। इसके अलावा इस सीजन में दिल्ली की टीम के साथ अंजिक्य रहाणे और रविचंद्रन जैसे खिलाड़ी भी जुड़े हैं जिससे की टीम काफी मजबूत लग रही है।
यह भी पढ़ें- IPL के इतिहास में पहली बार कोई अमेरिकी क्रिकेटर बिखेरेगा अपना जलवा, इस टीम में हुआ शामिल
आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है और यह 10 नवंबर तक खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खेला जाएगा।
इससे पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन 29 मार्च को किया जाना था लेकिन देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया था जो कि अब यूएई में खेला जाएगा।
हालांकि टूर्नामेंट में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कई तरह की सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है जिसमें की मैच के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में आने ती मनाही होगी।