Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप2015: रोहित शर्मा को उम्मीद आस्ट्रेलिया छींटाकशी में नहीं करेगा सीमा पार

विश्व कप2015: रोहित शर्मा को उम्मीद आस्ट्रेलिया छींटाकशी में नहीं करेगा सीमा पार

सिडनी : भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जारी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल से पूर्व बुधवार को कहा कि आस्ट्रेलिया इस मैच में छींटाकशी का प्रयोग कर सकता है लेकिन साथ ही उम्मीद भी जताई

IANS
Updated : March 25, 2015 16:17 IST
विश्व कप2015: रोहित शर्मा...
विश्व कप2015: रोहित शर्मा को उम्मीद आस्ट्रेलिया छींटाकशी में नहीं करेगा सीमा पार

सिडनी : भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने जारी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल से पूर्व बुधवार को कहा कि आस्ट्रेलिया इस मैच में छींटाकशी का प्रयोग कर सकता है लेकिन साथ ही उम्मीद भी जताई कि कंगारू खिलाड़ी सहनशीलता की सीमा पार नहीं करेंगे। रोहित ने एक प्रेस वार्ता में कहा, "मुझे लगता है कि यह खेल का हिस्सा है लेकिन उम्मीद करता हूं कि वे सीमा का उल्लंघन नहीं करेंगे। एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर हम सभी अपनी सीमा जानते हैं जिसका उल्लंघन हमें नहीं करना चाहिए।"

उल्लेखनीय है कि टेस्ट श्रृंखला के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच अक्सर बहस और छींटाकशी देखने को मिली थी।

रोहित खुद टेस्ट श्रृंखला में एक मौके पर आस्ट्रेलियाई के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर से उलझ पड़े थे।

भारतीय टीम में फिलहाल अंतिम-11 में शामिल आठ खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2013 में विजेता रही भारतीय टीम का सदस्य रहे थे। साथ ही तीन ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो विश्व कप-2011 में भारतीय टीम के सदस्य रहे।

रोहित ने कहा कि इन खिलाड़ियों का अनुभव सेमीफाइनल मुकाबले में काम आएगा।

रोहित शर्मा ने साथ ही पुराने मैचों को देखते हुए उम्मीद जताई कि सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) स्पिन गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होगी।

यह पूछे जाने पर कि भारत का हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत खराब रहा है, रोहित ने कहा, वह समय खत्म हो चुका है और अभी भारतीय टीम बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रही है।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement