वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में टीम इंडिया के काली पट्टी बांधकर खेलने पर मजाक उड़ाया। भारतीय टीम पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर को श्रद्धांजलि देने के लिए मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरी थी। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भारत को 1971 में पहली जीत दिलाने वाले वाडेकर का 15 अगस्त 2018 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।
होल्डिंग ने कमेंट्री के दौरान टीम इंडिया का मजाक उड़ाते हुए कहा कि टीम इंडिया सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है इसलिए आज वो काली पट्टी बांधकर उतरी है। टीम को पहले दो टेस्ट मैचों में एजेस्टन में 31 रन तथा लार्ड्स में पारी और 159 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था।
हालांकि बाद में उन्होंने इसकरे पीछे की सही वजह बताते हुए कहा कि भारतीय टीम ने पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर को श्रद्धाजंलि देने के लिए काली पट्टी बांधी है। सीरीज में पिछड़ना इसकी वजह नहीं है।
आपको बता दें अजीत वाडेकर ही पहले भारतीय कप्तान थे जिन्होंने भारत को इंग्लैंड में पहली जीत दिलाई थी। बतौर मैनेजर, कोच और चयनकर्ता भारतीय क्रिकेट की सेवा करने वाले वाडेकर वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के पहले कप्तान थे।1 अप्रैल 1941 को जन्मे वाडेकर ने 1966 में भारत के लिए पहला टेस्ट खेला था। आठ साल के करियर में उन्होंने 37 टेस्ट खेले। उन्होंने टेस्ट में एक शतक और 14 अर्धशतक की मदद से कुल 2113 रन बनाए। सरकार ने उन्हें 1967 में अर्जुन अवॉर्ड और 1972 में पद्मश्री से सम्मानित किया।