Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 12 के लिए आरसीबी ने विराट, डिविलियर्स समेत इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, ये बड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर

IPL 12 के लिए आरसीबी ने विराट, डिविलियर्स समेत इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, ये बड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर

आईपीएल 2019 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने भी रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबिक उसने 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 15, 2018 20:14 IST
IPL 12 के लिए आरसीबी ने विराट, डिविलियर्स समेत इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
Image Source : PTI IPL 12 के लिए आरसीबी ने विराट, डिविलियर्स समेत इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

आईपीएल 2019 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने भी रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबिक उसने 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। वहीं आरसीबी ने मंदीप सिंह की जगह किंग्स इलेवन पंजाब से मार्कस सटोनिस को ट्रेड किया है। हालांकि आरसीबी ने अपनी कोर टीम को अपने साथ बनाए रखा है लेकिन कुछ बड़े नाम बाहर कर दिए हैं। विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे बड़े नाम अभी भी आरसीबी की तरफ से ही खेलेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने कोहली, डिविलियर्स के अलावा उमेश यादव और युजवेंद्र चहल को भी रिटेन किया है। 

हालांकि जिन खिलाड़ियों को टीम से रिलीज किया है उनमें एक नाम काफी बड़ा है। जी हां, दरअसल न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम को आरसीबी ने रिलीज कर दिया है। मैक्कुलम के अलावा आरसीबी ने क्रिस वोक्स, सरफराज खान, मनन वोहरा और कोरी एंडरसन समेत 10 खिलाड़ियों कि रिलीज कर दिया है। 

इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

भारतीय- विराट कोहली, पार्थिव पटेल, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, युजेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजोलिया
विदेशी- एबी डिविलियर्स, मोईन अली, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्कस स्टोइनिस (ट्रेडेड), टिम साउदी, नाथन कॉल्टर-नाइल।

इन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज
कोरी एंडरसन, ब्रेंडन मैक्कुलम, क्रिस वोक्स, सरफराज खान, मनदीप सिंह (ट्रेडेड), क्विनटन डी कोक।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement