Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गावस्कर ने दिया बड़ा बयान, बोले इस वजह से युवराज और रैना को मिलनी चाहिए टीम में जगह

गावस्कर ने दिया बड़ा बयान, बोले इस वजह से युवराज और रैना को मिलनी चाहिए टीम में जगह

गावस्कर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में टीम इंडिया की जीत के बाद कहा था कि, ''भारतीय टीम के लड़खड़ाते मध्यक्रम को संभालने के लिए टीम में सुरेश रैना और युवराज सिंह की वापसी होनी चाहिए।"

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 11, 2017 12:10 IST
sunil gavaskar
sunil gavaskar

नई दिल्ली: टीम इंडिया से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह और सुरेश रैना फिटनेस टेस्ट में भी पास नहीं हो पाए। सुरेश रैना टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे साल 2015 में खेला था। वैसे उन्हें टी20 टीम में जरूर बीच में मौका दिया गया था। आखिरी बार वह इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में भारत की ओर से टी20 मैच खेलते नजर आए थे। जबकि आखिरी बार युवराज सिंह टीम इंडिया की ओर से इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सिरीज़ में खेलते नजर आए थे।

हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि इन दोनों खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जगह बनती है। गावस्कर ने कहा कि टीम में अभी भी मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर है, जिसे पूरा करने के लिए टीम में खिलाड़ियों का बदलाव करना जरूरी है। गावस्कर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में टीम इंडिया की जीत के बाद कहा था कि, ''भारतीय टीम के लड़खड़ाते मध्यक्रम को संभालने के लिए टीम में सुरेश रैना और युवराज सिंह की वापसी होनी चाहिए।"

गावस्कर ने कहा कि युवराज और रैना के आने के बाद टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में अनुभवी बल्लेबाज़ तो मिलेंगे साथ ही बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी भी पूरी हो जाएगी। ये खिलाड़ी टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूत कर सकते हैं। गौरतलब है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट पिछले कुछ समय से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए वनडे और टी-20 में प्रयोग कर रहा है लेकिन अभीतक उसे इस नंबर के लिए मजबूत दावेदार नहीं मिला।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement