राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक लश मेक्रम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के क्रिकेट के अनिश्चितकालीन विराम का समर्थन किया है। खेल जगत को एक बड़ा झटका लगा जब बेन स्टोक्स के बारे में ईसीबी ने जानकारी दी कि वे क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए दूर रहेंगे। ये फैसला खुद बेन स्टोक्स ने अपने मानसिक स्वास्थ्य को देखते हुए लिया है।
इसका मतलब ये हुआ कि वे भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी नहीं खेलेंगे। ये सीरीज 4 अगस्त से शुरू होने वाली है।
बेन स्टोक्स के इस फैसले ने मेंटल हेल्थ को एक बार फिर खिलाड़ियों में बीच चर्चा का विषय बना दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलना और प्रेशर झेलना किसी भी खिलाड़ी पर मानसिक तौर पर प्रभाव डाल सकता है।
खेल जगत बेन स्टोक्स के समर्थन में आ चुका है और ऐसे में बेन स्टोक्स जिस आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खेतले हैं, राजस्थान रॉयल्स के सीईओ भी उनके समर्थन में उतर चुके हैं।
स्टोक्स के क्रिकेट से अनिश्चितकालीन विराम पर क्रिकेटर्स ने की टिप्पणी, देखिए Tweets
राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक लश मेक्रम ने ट्वीट कर लिखा, "रॉयल्स में और उसके बाद भी हम बेन के साथ हैं और हम उनका हर हाल में समर्थन करेंगे। उनको जितना वक्त वो लें और उनके पास एक बेहतरीन परिवार और सपोर्ट सिस्टम है।"