पोर्ट एलिजाबेथ: दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के 27वें वनडे शतक की बदौलत शनिवार को संट जार्ज पार्क में पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच में दो विकेट गंवाकर 266 रन बनाये। अमला ने नाबाद 108 रन की पारी खेलने के अलावा डेब्यू कर रहे रासी वान डर डुसेन (93) के साथ दूसरे विकेट के लिये 155 रन की भागीदारी निभायी। लेकिन यह जोड़ी धीमी पिच पर पाकिस्तान की सटीक गेंदबाजी के खिलाफ दबदबा नहीं बना सकी।
पाकिस्तान ने केवल दो विकेट झटके लेकिन अच्छी गेंदबाजी की। मिडिल ओवरों में रन बनाना काफी मुश्किल हो रहा था। तेज गेंदबाज हसन अली ने 42 रन देकर और लेग स्पिनर शदाब खान ने 41 रन देकर एक एक विकेट हासिल किया।
अमला और रीजा हेंड्रिक्स (45) ने पहले विकेट के लिये 105 गेंद में 82 रन की साझेदारी निभायी।
अमला ने 102 गेंद में सात चौके और एक छक्के से नाबाद 108 रन बनाये तो वहीं वान डर डुसेन ने 101 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के से 93 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और शतक से सात रन से चूक गये।