पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने 2021-22 के केंद्रीय अनुबंध में बड़ी छलांग लगाई है और उन्हें केटेगरी ए में शामिल किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को केंद्रीय अनुबंध की लिस्ट जारी की।
अली के अलावा केटेगरी ए में कप्तान बाबर आजम, उपकप्तान मोहम्मद रिजवान और लेफ्ट ऑर्म तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी इस लिस्ट में हैं।
अली पिछले साल चोट के कारण अनुबंध से बाहर रहे थे लेकिन उन्होंने मजबूती से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की।
पिछले साल की तुलना में एक कम, कुल 20 खिलाड़ियों को 12 महीने का अनुबंध दिया गया है जो एक जुलाई 2021 से 30 जून 2022 तक रहेगा।
अली के अलावा फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, नोमन अली, इमरान बट्ट, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर भी लिस्ट में शामिल हैं।
अजहर अली कैटेगरी ए से बी में आ गए हैं जबकि सरफराज अहमद और आबिद अली कैटेगरी बी से सी में आ गए हैं।
मैच अभ्यास की कमी के कारण हारी भारतीय टीम: इरफान पठान
केंद्रिय अनुबंध 2021-22 की लिस्ट इस प्रकार है :
केटेगरी ए : बाबर आजम, हसन अली, महम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी।
केटेगरी बी - अजहर अली, फहीम अशरफ, फखर जमान, फवाद आलम, शादाब खान और यासिर शाह
केटेगरी सी - आबिद अली, इमाम उल-हक, हैरिस रौफ, मोहम्मद हसनेन, मोहम्मद नवाज, नोमन अली और सरफराज अहमद।
इमर्जिग केटेगरी - इरमान बट्ट, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।