Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैलेंजर ट्रॉफी में कप्तानी करेंगी हरमनप्रीत, स्मृति और वेदा

चैलेंजर ट्रॉफी में कप्तानी करेंगी हरमनप्रीत, स्मृति और वेदा

हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और वेदा कृष्णमूर्ति को कटक में चार से 11 जनवरी तक होने वाली महिला टी20 चैलेंजर ट्राफी के लिए क्रमश: भारत ए, बी और सी टीमों का कप्तान चुना गया है। 

Reported by: Bhasha
Published : December 23, 2019 21:04 IST
Harmanpreet, Smriti and Veda to captain the Challenger Trophy
Image Source : GETTY IMAGES Harmanpreet, Smriti and Veda to captain the Challenger Trophy

मुंबई। हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और वेदा कृष्णमूर्ति को कटक में चार से 11 जनवरी तक होने वाली महिला टी20 चैलेंजर ट्राफी के लिए क्रमश: भारत ए, बी और सी टीमों का कप्तान चुना गया है। बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को अखिल भारतीय महिला चयन समिति की बैठक के दौरान टीम का चयन किया गया। चयन समिति ने प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ियों को जगह दी है। 

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत ए: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तान्या भाटिया, शिवाली शिंदे, जसिया अख्तर, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, स्नेह राणा, मानसी जोशी, मेघना सिंह, कोमल झांझड, मीनू मणि, राधा यादव और भारती फुलमाली। 

भारत बी: स्मृति मंधाना (कप्तान), सुषमा वर्मा, आर कल्पना, वनिता वीआर, जेमिमाह रोड्रिग्स, अनुजा पाटिल, पूनम यादव, पूजा वस्त्रकार, शिखा पांडे, रेणुका सिंह, अंजलि सरवानी, सुश्री दिव्यदर्शिनी, टीपी कंवर और ऋचा घोष। 

भारत सी: वेदा कृष्णमूर्ति (कप्तान), नुजहत परवीन, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, डी.हेमलता, हरलीन देओल, मनाली दक्षिणिनी, जिनसी जॉर्ज, अरुंधति रेड्डी, मोनिका पटेल, वृषाली भगत, राजेश्वरी गायकवाड़, तनुश्री सरकार और माधुरी मेहता।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement