Highlights
- डब्ल्यूबीबीएल में हरमनप्रीत कौर मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलती है
- टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से मचा रही हैं धमाल
- टूर्नामेंट ऑफ द टीम में चुनी गई हैं एकलौती भारतीय खिलाड़ी
भारत की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने के कारण महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की आधिकारिक ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में चुना गया। हरमनप्रीत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपना कमाल दिखाया।
उन्होंने अब तक तीन अर्धशतकों की मदद से 399 रन बनाये। उनका स्ट्राइक रेट 135.25 और औसत 66.5 रहा। उनका उच्चतम स्कोर 81 रन रहा जो उन्होंने पिछले सप्ताह सिडनी थंडर्स के खिलाफ बनाया था।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ : रोहित शर्मा ने की रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ, दिया यह बड़ा बयान
उन्होंने अब तक प्रतियोगिता में सर्वाधिक 18 छक्के लगाये हैं। इसके अलावा उन्होंने 15 विकेट भी लिये जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर तीन विकेट रहा है।
हरमनप्रीत सर्वश्रेष्ठ एकादश में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। उनके अलावा न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर सोफी डिवाइन इस सर्वश्रेष्ठ एकादश में जगह बनाने वाली अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।