आईसीसी महिला टी20 विश्वकप में अपनी ऑलराउंड प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया में होने वाली महिला बिग बैश लीग में धमाल मचा रही है। हरमनप्रीत कौर ने कुछ मैच पहले अर्धशतकीय पारी खेलकर बिग बैश की अपनी टीम सिडनी थंडर को मैच जिताया था और अब हरमनप्रीत कौर ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ सुर्खियां बटौरी है।
29 साल की इस भारतीय खिलाड़ी ने एडिलेड स्ट्राइर्स के खिलाफ मैच खेलते हुए उनकी सलामी बल्लेबाज ताहलिया मैक्ग्रा को लाजवाब कैच पकड़कर पवेलियन भेजा। पवरप्ले में जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्याद रन बटौरने के चक्कर में ताहलिया ने शुरुआती ओवरों में ही बड़े शॉट लगाना शुरु कर दिए थे। मैच के तीसरे ओवर में ताहिलाया ने गेंद को मिड ऑन की तरफ खेला, लेकिन वहां मुश्तैद हरमनप्रीत कौर ने गेंद को तीस गज के घेरे से बाहर जाते ही कूद कर पकड़ा।
देखें वीडियो-
इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 132 रन ही बना पाई थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी धंडर्स की टीम ने यह मैच 17.3 ओवर में जीत लिया। बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत ने 22 गेंदों पर 2 चौके और तीन गगन चुंबी छक्कों की मदद से 33 रन बनाए।
इससे पहले इसी लीग में हरमनप्रीत कौर ने 26 गेंद में 56 रन की पारी खेली जिससे सिडनी थंडर को धमाकेदार जीत दिलाई थी। उस मैच में सिडनी ने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 192 रन बनाए। सिडनी थंडर ने इसके बाद ब्रिसबेन हीट को नार्थ सिडनी ओवल मैदान पर 18.5 ओवर में 164 रन पर समेटकर 28 रन से जीत दर्ज की। हमनप्रीत ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे और अपनी टीम की ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी हरमनप्रीत ने नाओमी स्टेलेनबर्ग (10) के साथ तीसरे विकेट के लिए 41 और कप्तान एलेक्स ब्लेकवेल (नाबाद 33) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की।