आईसीसी ने साल के आखिरी दिन महिला टी20 और वनडे टीम का ऐलान किया है। इसमें भारतीय टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है तो वहीं न्यूजीलैंड की सूजी बैट्स को वनडे टीम का कप्तान बनया है।
हरमनप्रीत कौर के अलावा भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना और पूनम यादव को भी आईसीसी ने टी20 टीम में जगह दी है। वहीं ये दोनों खिलाड़ी आईसीसी की वनडे टीम में भी शामिल है। आईसीसी ने भारत की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज को दोनों ही टीमों में शामिल नहीं किया है।
आईसीसी टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने पर हरमनप्रीत कौर काफी आश्चर्यजनक है, उन्होंने कहा "मेरे लिए यह काफी आश्चर्यजनक था। पिछले दो सालो में हमें पर्याप्त टी20 मैच खेलने को नहीं मिला। मेरे लिए टीम में उत्साह जगाना और खुद पर ये विश्वास जताना कि हम टी20 में अच्छा कर रहे हैं, काफी मुश्किल काम था। टीम से सदस्यों को श्रेय जाता है, जिस तरह से उन्होंने खुद पर भरोसा दिखाया और कड़ी मेहनत की।”
आईसीसी महिला वनडे टीम: स्मृति मंधाना (भारत), टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) (कप्तान), डेन वैन नीकेरक (दक्षिण अफ्रीका), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया) (विकेटकीपर), मैरिजने कॉप (दक्षिण अफ्रीका), डिंड्रा डॉटिन (विंडीज), सना मीर (पाकिस्तान), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), पूनम यादव (भारत)।
आईसीसी महिला टी20 टीम: स्मृति मंधाना (भारत), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया) (विकेटकीपर), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत) (कप्तान), नैटली साइवर (इंग्लैंड), एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), एशले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), लेघी कास्पेरेक (न्यूजीलैंड), मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया), रूमाना अहमद (बांग्लादेश), पूनम यादव (भारत)।