Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. महिला बिग बैश टी20 लीग में चमकी हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना, धमाकेदार पारियां खेल टीम को जिताया मैच

महिला बिग बैश टी20 लीग में चमकी हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना, धमाकेदार पारियां खेल टीम को जिताया मैच

भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना के तेजतर्रार अर्धशतकों से उनकी टीमों ने रविवार को यहां महिला बिग बैश लीग में जीत दर्ज की।

Reported by: Bhasha
Published on: December 09, 2018 20:12 IST
Harmanpreet Kaur- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Harmanpreet Kaur

सिडनी। भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंधाना के तेजतर्रार अर्धशतकों से उनकी टीमों ने रविवार को यहां महिला बिग बैश लीग में जीत दर्ज की। हरमनप्रीत ने 26 गेंद में 56 रन की पारी खेली जिससे सिडनी थंडर ने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 192 रन बनाए। 

सिडनी थंडर ने इसके बाद ब्रिसबेन हीट को नार्थ सिडनी ओवल मैदान पर 18 . 5 ओवर में 164 रन पर समेटकर 28 रन से जीत दर्ज की। हमनप्रीत ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे और अपनी टीम की ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी हरमनप्रीत ने नाओमी स्टेलेनबर्ग (10) के साथ तीसरे विकेट के लिए 41 और कप्तान एलेक्स ब्लेकवेल (नाबाद 33) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। 

स्मृति भी अपनी टीम होबार्ट हरिकेन्स की ओर से शीर्ष स्कोरर रही। उन्होंने 41 गेंद में 69 रन बनाए जिससे उनकी टीम मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ वेस्ट पार्क ओवल में छह विकेट पर 196 रन बनाने में सफल रही। स्मृति ने अपनी पारी में 13 चौके जड़े। होबार्ट की टीम ने इसके बाद मेलबर्न स्टार्स को 16 .5 ओवर में 124 रन पर ढेर करके 72 रन की बड़ी जीत दर्ज की। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement