Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मिताली राज की मैनेजर ने हरमनप्रीत को बताया झूठी और अनडिजर्विंग कप्तान

मिताली राज की मैनेजर ने हरमनप्रीत को बताया झूठी और अनडिजर्विंग कप्तान

मिताली राज की मैनेजर अनिशा गुप्ता ने ट्विट कर हरमनप्रीत कौर को लताड़ लगाई है। अनिशा ने हरमनप्रीत को झूठा और अनडिजर्विंग कप्तान भी बताया है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: November 24, 2018 10:23 IST
Hatmanpreet Kaur- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES मिताली राज की मैनेजर ने हरमनप्रीत को बताया झूठी और अनडिजर्विंग कप्तान  

भारत और इंग्लैंड के बीच आज आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच में भारत को इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई और भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया। भारत को मिली इस हार के बाद हर कोई टीम में मिताली राज को ना खिलाने पर सवाल कर रहा था।

सेमीफाइनल जैसे अहम पड़ाव पर मिताली जैसी अनुभवी खिलाड़ी को ना खिलाना टीम को भारी पड़ा। इसके बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सफाई दी थी कि उन्हें मिताली को टीम से बाहर रखने का कोई मलाल नहीं है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा था कि यह फैसला टीम के लिए लिया गया था।

लेकिन अब मिताली राज की मैनेजर अनिशा गुप्ता ने ट्विट कर हरमनप्रीत कौर को लताड़ लगाई है। अनिशा ने हरमनप्रीत को झूठा और अनडिजर्विंग कप्तान भी बताया है। अनिशा ने अपने ट्विट में लिखा "दुर्भाग्य से बीसीसीआई का मानना है कि यह राजनीति नहीं है। भारत बनाम आयरलैंड का मैच गवाह है मिताली राज का अनुभव क्या कर सकता है। लेकिन हरमनप्रीत ने वही किया जो उसे करना है। हरमनप्रीत  एक मैन्यूपुलेटिव, झूठी, नादान, अनडिजर्विंग कप्तान है।"

यह ट्विट एक असत्यापित ट्वीटर आकउंट से आया था। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने जब अनीशा से इस बारे में पूछा कि क्या यह उन्हीं का ट्विट हो तो मैनेजर ने हामी भरी और अपने बयान पर कायम रहीं। हालांकि उनक अकाउंट कुछ घंटे बाद डिलीट कर दिया गया। 

वेबसाइट ने अनीशा के हवाले से लिखा है, "मैं नहीं जानती की अंदर क्या चल रहा है लेकिन चूंकि मैचों का प्रसारण हो रहा है तो हम देख सकते हैं कि कौन प्रदर्शन कर रहा है और कौन नहीं। हम देख सकते हैं कि मिताली के साथ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी क्या हो रहा है। इसके पीछ काफी गहराई है जिसे देखने की जरूरत है।"

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अपने ट्विट पर पछतावा है तो उन्होंने कहा, "हो सकता है कि मैं ज्यादा गुस्से में हूं, लेकिन यह बात सही जगह से आई है क्योंकि मैं गलत के साथ खड़ी नहीं रह सकती। जिस तरह का फेवरेटिजम दिखाया जा रहा वो साफ तौर पर जाहिर है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement