Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 100 वनडे मैच खेलने वाली 5वीं भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं हरनमप्रीत कौर

100 वनडे मैच खेलने वाली 5वीं भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं हरनमप्रीत कौर

हरनमप्रीत कौर 100 वनडे मैच खेलने वाली पांचवीं भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

Reported by: IANS
Updated : March 07, 2021 15:43 IST
100 वनडे मैच खेलने वाली...
Image Source : GETTY 100 वनडे मैच खेलने वाली 5वीं भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं हरनमप्रीत कौर

लखनऊ| हरनमप्रीत कौर 100 वनडे मैच खेलने वाली पांचवीं भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। हरमनप्रीत साथ ही 100 वनडे और टी-20 मैच खेलने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। 31 साल की हरमनप्रीत ने अपने करियर में अब तक 39.45 की औसत से 2412 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम तीन शतक और 11 अर्धशतक है। वनडे में नाबाद 171 उनका सर्वोच्च स्कोर है, जोकि उन्होंने 2017 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों पर बनाया था। हरमनप्रीत भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान भी है। खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने 26.98 की औसत से 114 मैचों में 2186 रन बनाए हैं।

भारत में इन 6 वेन्यू पर खेला जाएगा IPL का 14वां सीजन, क्या आपके शहर का है इसमें नाम ?

हरनमप्रीत कौर ने मार्च 2009 में भारतीय टीम की ओर से पहला वनडे मैच खेला था जबकि T20I खेलने का मौका 11 जून 2009 में मिला। हालांकि उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 2 टेस्ट ही खेले हैं। हरमनप्रीत से पहले मिताली राज (210), झूलन गोस्वामी (183), अंजुम चौपड़ा (127) और अमिता शर्मा (116) भारत की ओर से 100 वनडे मैच खेल चुकी हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement