भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन हर किसी के लिए हीरो बन चुके हार्दिक पंड्या ने एक ऐसी गलती कर दी जिसके बाद वो फैंस की नजर में विलेन बन गए। जाहिर है कि हर क्रिकेट फैन की तरह आपने मन में भी ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर पंड्या ने ऐसा क्या कर दिया जिसकी वजह से लोग उनसे खफ़ा हो गए। दरअसल, पंड्या तीसरे दिन नाटकीय अंदाज में रन आउट हो गए और जिसके बाद लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आइए आपको विस्तार से पूरे मामले की जानकारी देते हैं।
पंड्या को लापरवाही ले डूबी: तीसरे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी थी और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगीसो रबाडा पारी का 68वां ओवर फेंक रहे थे। रबाडा के सामने थे पंड्या। पंड्या ने रबाडा की गेंद को हल्के हाथों से डिफेंड किया और आव देखा ना ताव रन के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान जैसे ही पंड्या ने दौड़ लगाई वैसे ही कोहली ने दूसरे छोर से हाथ दिखाकर और चिल्लाकर रन लेने से मना किया। इसके बावजूद पंड्या कोहली को सुने और देखे बिना रन के लिए दौड़ चले जा रहे थे। आखिर में लगभग आधी से ज्यादा पिच तक दौड़ने के बाद पंड्या ने वापस अपनी क्रीज पर जाने का फैसला किया।
तब तक गेंद मिड ऑन फील्डर के हाथ पर आ चुकी थी। फील्डर ने गेंद को स्टंप्स की तरफ थ्रो कर दिया। साफ देखा जा सकता था कि पंड्या अपनी क्रीज पर लगभग पहुंच ही गए थे। लेकिन क्रीज से ठीक पहले पंड्या लगभग चलने लगे और ना तो उन्होंने क्रीज पर अपना बल्ला रखा और ना ही अपना पैर। तब तक गेंद विकेट पर लग चुकी थी। यही नहीं पंड्या इसके बाद ओवर थ्रो का रन लेने के लिए भी दौड़ पड़े। पंड्या को देखकर लग रहा था जैसे कि वो बल्लेबाजी करना ही नहीं चाहते। बाद में थर्ड अंपायर ने पंड्या को आउट करार दे दिया।
फैंस को आया गुस्सा: पंड्या के इस तरीके से नाटकीय अंदाज में रन आउट होना फैंस को फूटी आंख नहीं सुहाया और उन्होंने सोशल मीडिया पर पंड्या को ट्रॉल करना शुरू कर दिया। इस दौरान कई फैंस तो ये तक कहने लगे कि पंड्या जानबूझकर रन आउट हुए और उनका बिल्कुल भी खेलने का मन नहीं था। सोशल मीडिया पर फैंस जिस तरह से पंड्या के बारे में लिख या बोल रहे हैं उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो पंड्या से कितने नाराज और नाखुश हैं। खैर जो हुआ सो हुआ अब तक हर कोई बस यही उम्मीद करेगा कि वो अगली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करें और फिर से सबके हीरो बन जाएं।