भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हार्दिक पांड्या एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे और इसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन हार्दिक पांड्या अब टीम इंडिया में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने एक वीडियो शेयर किया है और उस वीडियो में वो जिम में जमकर पसीना बहाते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वो अपनी फिटनेस को सुधारने में जी-जान से जुड़े हुए हैं।
Highlights
- हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में वापसी की तैयारी कर रहे हैं
- हार्दिक पांड्या ने वर्क आउट का वीडियो शेयर किया है
- एशिया कप में चोटिल होने के बाद पांड्या टीम से बाहर हो गए थे
पांड्या ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अच्छे वर्कआउट से बेहतरीन मुझे कुछ नहीं लगता।' वीडियो में पांड्या कई तरह की एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि पांड्या यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे।
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं और विराट कोहली कई बार उन्हें मिस करते नजर आए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में विराट कोहली ने अपने बयान में साफ-साफ कहा था कि हमें पांड्या की कमी महसूस हो रही है। कोच रवि शास्त्री भी कई बार पांड्या के ना होने पर दुख जता चुके हैं।
हार्दिक पांड्या भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। इस ऑलराउंडर ने 42 वनडे मैचों में 29.13 की औसत और 114 के स्ट्राइक रेट से 670 रन बनाए हैं। जिनमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं, इतने ही वनडे में उनके खाते में 40 विकेट दर्ज हैं। 11 टेस्ट मैचों में पांड्या ने 31.05 की औसत से 532 रन बनाए हैं। टेस्ट में हार्दिक ने 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं। 11 टेस्ट मैचों में हार्दिक ने 17 विकेट झटके हैं। वहीं, 35 टी20 मैचों में हार्दिक के खाते में 29.13 की औसत और 153.10 के स्ट्राइक रेट से 271 रन दर्ज हैं। इस दौरान टी20 में उन्होंने 33 विकेट अपने नाम किए हैं।