हार्दिक पंड्या को बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी माना जाता है। पंड्या ने शुरुआत में जिस तरह से अपनी काबिलियत दिखाई थी उसे देखकर हर कोई उन्हें भारत का अगला कपिल देव मान रहा था। लेकिन हाल ही में उनके प्रदर्शन ने सबको खासा निराश किया है। सही मायनों में अब वो टीम पर बोझ नजर आ रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद पंड्या को बार-बार टीम इंडिया में जगह मिल रही है। ये सब जानते हैं कि विराट कोहली पंड्या को काफी पसंद करते हैं लेकिन अब तक वो कोहली के भरोसे पर खरे नहीं उतर सके हैं। पंड्या ना तो बल्ले से कुछ कमाल दिखा पा रहे हैं और ना गेंद से अब तक असरदार साबित हुए हैं। पंड्या ने अब तक भारत के लिए 8 टेस्ट मैचों में 35.08 की औसत से 421 रन बनाए हैं। Also Read: हरभजन सिंह ने कहा- जिसे बाहर करना है करो लेकिन पुजारा और कुलदीप को दूसरे टेस्ट में मौका दो
पंड्या के बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, गेंदबाजी में तो उनका और भी बुरा हाल है। पंड्या ने 8 मैचों में 46.71 की औसत से सिर्फ 7 विकेट अपने नाम किए हैं। पंड्या का बेस्ट एक पारी में 27 रन देकर 2 विकेट रहा है। पंड्या के बल्ले से एक शतक और 3 में से 2 अर्धशतक भारतीय उपमहाद्वीप में निकले हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ अब तक वो फ्लॉप रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पंड्या ने पहले मैच में 93 रन बनाए थे और इसके बाद उनके बल्ले को सांप सूंघ गया था। पंड्या ने उस पारी के बाद 1, 15, 6, 0, 4 का ही स्कोर किया था। वहीं, इंग्लैंड में उन्होंने पहले टेस्ट में 22 और 31 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विदेशों में उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 7 विकेट हासिल किए हैं। साफ है कि पंड्या ने अब तक हर किसी को निराश ही किया है और यही वजह है कि दिग्गज खिलाड़ी कहने लगे हैं कि पंड्या की तुलना कपिल देव से ना की जाए।