कॉफी विद करन में महिलाओं पर टिप्पणी कर घिर चुके हार्दिक पंड्या के पिता ने पहली बार मामले पर चुप्पी तोड़ी है और अपने बेटे का बचाव किया है। पंड्या के पिता हिमांशु का मानना है कि वो मजाकिया शो था और हार्दिक ने जो कुछ भी कहा उसे हल्के-फुल्के अंदाज में लेना चाहिए। मिड-डे से बातचीत में हार्दिक के पिता ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि लोगों को हार्दिक के बयानों पर ज्यादा कुछ पढ़ना चाहिए। वो एक मजाकिया शो था और उनके बयानों को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया जाना चाहिए।'
हार्दिक के पिता ने आगे कहा, 'वो सिर्फ हर किसी का मनोरंजन करना चाहते थे और इसलिए उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। वो बेकसूर लड़का है जिसे मौज-मस्ती पसंद है।'
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी पंड्या-राहुल विवाद पर कहा था कि वो उनके साथ खड़े नहीं हैं। कोहली ने कहा, 'जहां तक भारतीय क्रिकेट टीम की बात है हम किसी भी अनुचित टिप्पणियों के साथ नहीं हैं। जो भी खिलाड़ी इसमें शामिल हैं उन्हें पता है कि उनसे क्या गलती हुई है और इससे कितना बड़ा नुकसान हुआ है। निश्चित तौर पर ये हर किसी के लिए ठेस पहुंचाने जैसा है और वो इसे जरूर समझेंगे कि जो भी हुआ वो सही नहीं था।'
कोहली ने आगे कहा, 'हम बतौर भारतीय क्रिकेट टीम उनकी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करते। मैं निश्चित तौर पर कहना चाहूंगा कि भारतीय क्रिकेट टीम में होने और एक जिम्मेदार क्रिकेटर होने के नाते हम उनकी टिप्पणियों में शामिल नहीं हैं और वो उनकी व्यक्तिगत टिप्पणियां थीं।'
पंड्या और राहुल दोनों ऑस्ट्रेलिया में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं और दोनों ही इस विवाद में फंस गए हैं। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया है कि दोनों पर 2 मैच के बैन की भी सिफारिश कर दी गई है। हालांकि अभी इस पर कोई फैसला नहीं आया है।