Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बेटे हार्दिक पंड्या के बचाव में उतरे पिता, बोले- मजाक का शो था, हल्के-फुल्के अंदाज में लिया जाना चाहिए बयान

बेटे हार्दिक पंड्या के बचाव में उतरे पिता, बोले- मजाक का शो था, हल्के-फुल्के अंदाज में लिया जाना चाहिए बयान

हार्दिक पंड्या के बचाव में उतरे पिता, कहा- हल्के-फुल्के अंदाज में लिया जाना चाहिए बयान।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 11, 2019 12:24 IST
Hardik Pandya
Image Source : GETTY IMAGES Hardik Pandya

कॉफी विद करन में महिलाओं पर टिप्पणी कर घिर चुके हार्दिक पंड्या के पिता ने पहली बार मामले पर चुप्पी तोड़ी है और अपने बेटे का बचाव किया है। पंड्या के पिता हिमांशु का मानना है कि वो मजाकिया शो था और हार्दिक ने जो कुछ भी कहा उसे हल्के-फुल्के अंदाज में लेना चाहिए। मिड-डे से बातचीत में हार्दिक के पिता ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि लोगों को हार्दिक के बयानों पर ज्यादा कुछ पढ़ना चाहिए। वो एक मजाकिया शो था और उनके बयानों को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया जाना चाहिए।'

हार्दिक के पिता ने आगे कहा, 'वो सिर्फ हर किसी का मनोरंजन करना चाहते थे और इसलिए उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। वो बेकसूर लड़का है जिसे मौज-मस्ती पसंद है।'

आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी पंड्या-राहुल विवाद पर कहा था कि वो उनके साथ खड़े नहीं हैं। कोहली ने कहा, 'जहां तक भारतीय क्रिकेट टीम की बात है हम किसी भी  अनुचित टिप्पणियों के साथ नहीं हैं। जो भी खिलाड़ी इसमें शामिल हैं उन्हें पता है कि उनसे क्या गलती हुई है और इससे कितना बड़ा नुकसान हुआ है। निश्चित तौर पर ये हर किसी के लिए ठेस पहुंचाने जैसा है और वो इसे जरूर समझेंगे कि जो भी हुआ वो सही नहीं था।'

कोहली ने आगे कहा, 'हम बतौर भारतीय क्रिकेट टीम उनकी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करते। मैं निश्चित तौर पर कहना चाहूंगा कि भारतीय क्रिकेट टीम में होने और एक जिम्मेदार क्रिकेटर होने के नाते हम उनकी टिप्पणियों में शामिल नहीं हैं और वो उनकी व्यक्तिगत टिप्पणियां थीं।'

पंड्या और राहुल दोनों ऑस्ट्रेलिया में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं और दोनों ही इस विवाद में फंस गए हैं। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया है कि दोनों पर 2 मैच के बैन की भी सिफारिश कर दी गई है। हालांकि अभी इस पर कोई फैसला नहीं आया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement