आईसीसी विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में हार के बाद जहां टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है। वहीं, टीम के मुख्य खिलाड़ी जैसे कि जसप्रीत बुमराह, महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या ये सभी अपने-अपने अंदाज में छुट्टियां बिता रहे हैं। इसी बीच सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि पांड्या ब्रदर्स ने अब नारंगी रंग की लैम्बॉर्गिनी कार खरीदी है। जिसका वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, हार्दिक और क्रुणाल दोनों मुंबई की गलियों में लैम्बॉर्गिनी कार चलाते देखे गए। बांद्रा में दोनों भाई जिम जाते और आते हुए स्पॉट किए गए।
यह लैम्बॉर्गिनी का एवेंटाडोर मॉडल बताया जा रहा है, जिसकी कीमत 3 से 5 करोड़ के करीब है। गाड़ी काफी हाईटेक है और इसका इंटीरियर भी काफी शानदार है। इस कंवर्टिबल कार में दो लोगों के बैठने की जगह है। इसका इंजन 515 से 544 किलोवॉट हॉर्सपावर का है। पेट्रोल से चलने वाली इस गाड़ी के फ्यूल टैक की क्षमता 90 लीटर है। यह 5-7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
इस तरह टीम इंडिया के खिलाड़ियों में किसी क्रिकेटर द्वारा खरीदी जाने वाली अब तक की सबसे महंगी कार बताई जा रही है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास सबसे महंगी गाड़ी पौने 3 करोड़ रुपये की है। वहीं पूर्व कप्तान एमएस धोनी की हाल में खरीदी गई जीप शेरोकी की कीमत 1 करोड़ रुपये के आस-पास है। जिसके उनकी पत्नी साक्षी ने हाल ही में गिफ्ट के तौर पर दी है।