Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पिता को याद कर भावुक हुए हार्दिक पंड्या, सोशल मीडिया पर शेयर किया यह खास वीडियो

पिता को याद कर भावुक हुए हार्दिक पंड्या, सोशल मीडिया पर शेयर किया यह खास वीडियो

पिछले महीने 16 जनवरी को पिता हिमांशु पंड्या का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनकी याद में हार्दिक ने सोशल मीडिया पर कई सारी इमोशनल पोस्ट शेयर की है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 02, 2021 14:12 IST
Hardik pandya, sports, cricket, India
Image Source : INSTAGRAME/HARDIK PANDYA Hardik pandya

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने पिता के निधन के गम से नहीं निकल पा रहे हैं। पिछले महीने 16 जनवरी को पिता हिमांशु पंड्या का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनकी याद में हार्दिक ने सोशल मीडिया पर कई सारी इमोशनल पोस्ट शेयर की है।

ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने फिर से शेयर किया है जिसमें वह अपने पिता को कार गिफ्ट करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए पंड्या ने एक भावुक मैसेज भी लिखा, ''आप अभी हमारे साथ यहां नहीं हैं, यह मेरे लिए सबसे जादा तकलीफदेह है, लेकिन जब आपके चेहरे पर मुस्कान देखता हूं तो ऐसा लगता है कि किसी बच्चे को कैंडी मिल गई हो और मैं उस पल को याद करता हूं जब आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था, लव यू डैड।''

यह भी पढ़ें- ब्रेड हॉग ने खोज निकाली शुभमन गिल की कमी कहा, 'आगे होगी परेशानी'

इससे पहले भी हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था।वीडियो को साथ हार्दिक ने कैप्शन में लिखा था 'टू डैड'। 

इस वीडियो में हार्दिक ने उस लम्हें को भी शेयर किया है जब उनके पिता बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से पहली बार मिले थे। वहीं इस वीडियो में बॉलीवुड फिल्म 'अपने' का गाना 'अपने तो अपने होते हैं' सुनाई पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- Watch : लाइव मैच के दौरान फील्डर से हुई ऐसी 'भूल' कि खिलाड़िय़ों ने लगाया ठहाका

बहरहाल हार्दिक अपने पिता के निधन के सदमें से निकलर एक बार फिर से भारतीय टीम में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। हार्दिक को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक आखिरी भारतीय टीम के लिए टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नजर आए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement