Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. निलंबन की सिफारिश के बीच के एल राहुल और हार्दिक पंड्या सिडनी वनडे से बाहर

निलंबन की सिफारिश के बीच के एल राहुल और हार्दिक पंड्या सिडनी वनडे से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार हो होने वाले पहले वनडे मैच के लिए दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।

Reported by: Bhasha
Updated on: January 11, 2019 16:37 IST
निलंबन की सिफारिश के...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES निलंबन की सिफारिश के बीच पंड्या, राहुल पहले सिडनी वनडे से बाहर 

सिडनी: टेलीविजन शो के दौरान महिलाओं पर ‘अनुचित’ टिप्पणी करने के मामले में प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना इडुल्जी ने भारतीय खिलाड़ियों हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल के खिलाफ शुक्रवार को ‘आगे की कार्रवाई तक निलंबन’ की सिफारिश की जिसके बाद दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार हो होने वाले पहले वनडे मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। 

सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा कि, ''भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को महिलाओं पर उनकी विवादास्पद टिप्पणियों के लिये जांच लंबित रहने तक निलंबित किया गया।''

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से बताया कि प्लेइंग 11 के चयन के लिए राहुल के नाम पर विचार नहीं किया गया जबकि पंड्या कम से कम शनिवार को होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। मामले में आखिरी फैसला अभी नहीं आया है। 

इस मामले से जुड़े सूत्र ने बताया, ‘‘ टीम मैनेजमेंट ने पंड्या को बता दिया है कि वह शनिवार के मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्हें अभी तक आखिरी फैसला नहीं लिया गया है। राहुल, वैसे भी प्लेइंग 11 में जगह पक्की करने के दावेदार नहीं थे। टीम मैनेजमेंट आधिकारिक सूचना का इंतजार कर रहा है कि इन्हें अस्थाई रूप से निलंबित किया जाएगा और क्या उन्हें स्वेदश वापस भेजा जाएगा।’’ 

गुरुवार को सीओए प्रमुख विनोद राय ने पंड्या और राहुल के लिए दो मैचों के निलंबन की सिफारिश की थी लेकिन उनकी सहयोगी इडुल्जी ने मामले को बीसीसीआई की विधि टीम के पास भेज दिया था। इडुल्जी ने दोनों के खिलाफ शुक्रवार को ‘आगे की कार्रवाई तक निलंबन’ की सिफारिश की है क्योंकि बीसीसीआई की विधि टीम ने महिलाओं पर इनकी विवादास्पद टिप्पणी को आचार संहिता का उल्लंघन घोषित करने से इनकार कर दिया है। 

मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पंड्या और राहुल की टिप्पणियों को ‘अनुचित’ करार दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्मेदार क्रिकेटरों के रूप में हम इस तरह के नजरिये के पक्ष में नहीं हैं जो पूरी तरह से व्यक्तिगत नजरिया है। दोनों संबंधित खिलाड़ियों ने महसूस किया है कि क्या गलत हुआ और वे इसके स्तर को समझते हैं।’’ 

कप्तान ने हालांकि कहा कि इस मामले का टीम के ड्रेसिंग रूप में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement