Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हरभजन ने वापसी मैच में जरूरत से ज्यादा प्रयास किया : राजू

हरभजन ने वापसी मैच में जरूरत से ज्यादा प्रयास किया : राजू

नयी दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन से हरभजन सिंह दबाव में आ गए हैं और भारत के पूर्व स्पिनर वेंकटपति राजू का मानना है कि यह अनुभवी आफ स्पिनर वापसी में

India TV News Desk
Updated on: August 18, 2015 14:34 IST
हरभजन ने वापसी मैच में...- India TV Hindi
हरभजन ने वापसी मैच में जरूरत से ज्यादा प्रयास किया : राजू

नयी दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन से हरभजन सिंह दबाव में आ गए हैं और भारत के पूर्व स्पिनर वेंकटपति राजू का मानना है कि यह अनुभवी आफ स्पिनर वापसी में अपनी उपयोगिता साबित करने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने के चक्कर में फ्लाप रहा ।

स्पिनरों के दबदबे वाले मैच में हरभजन ने 25 ओवरों में सिर्फ एक विकेट लिया । भारत 63 रन से हारकर तीन मैचों की श्रृंखला में 0 . 1 से पिछड़ गया है ।
राजू ने प्रेस ट्रस्ट से कहा , अपने एक्शन में सुधार के दौरान हरभजन रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरा । फिर वह टीम से बाहर था और अब उसने वापसी की है लिहाजा उसने अतिरिक्त प्रयास किया । अनुभव के मामले में कोई कमी नहीं है और उसे बखूबी पता है कि किन हालात में कैसे खेलना है ।
उन्होंने कहा , लेकिन समस्या यह है कि जब आप वापसी करते हैं तो आप खुद को साबित करने की कोशिश करते हैं । आप अतिरिक्त प्रयास करते हैं जो कई बार कारगर साबित नहीं होते ।
श्रीलंका में 22 साल पहले टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे राजू ने कहा कि तीन स्पिनरों की रणनीति तभी कामयाब होती है जब स्कोर अच्छा हो ।
उन्होंने कहा , जब भारत तीन स्पिनरों के साथ उतरता था तब वीरेंद्र सहवाग जैसे बल्लेबाज थे जो काफी रन बनाते थे । 400 का स्कोर हमेशा मददगार होता है । इसके अलावा हरफनमौला गेंदबाज भी टीम में थे । अभी यह युवा टीम है जो अनुभव के साथ बेहतर होगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement