Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लॉकडाउन में हरभजन सिंह को आया समझ, खाना बनाना नहीं है आसान !

लॉकडाउन में हरभजन सिंह को आया समझ, खाना बनाना नहीं है आसान !

कोरोना वायरस के कारण अपने घर में लॉकडाउन भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा कि खाना बनाना कोई आसना काम नहीं है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: May 07, 2020 12:49 IST
 Harbhajan Singh, Harbhajan Singh Lockdown, Coronavirus Lockdown, Covid 19, Harbhajan Singh news, Cr- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM  Harbhajan Singh

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह कोरोना वायरस महामारी के कारण मुंबई स्थित अपने घर में लॉकडाउन हैं। इस दौरान वे अपनी पत्नी गीता बसरा और बेटी के साथ समय बिता रहे हैं। हालांकि उनकी मां और बहन उनके होमटाउन जलांधर में हैं। इस लॉकडाउन के अपने अनुभवों को साझा करते हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने सोचा भी नहीं था यह साल हमारे लिए इतनी चुनौतियां लाएगा। शुरुआत में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन देखते ही देखते इस कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने चंगुल में कस लिया और सब कुछ ठहर सा गया है।

उन्होंने कहा, ''पूरे देश में लॉकडाउन हो गया है। मैं अपने मुंबई वाले घर पर अपनी बेटी और पत्नी के साथ हूं। मैं इससे पहले अपनी फैमली के साथ कभी इतना वक्त नहीं बिताया था। मुंबई देश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित शहरों में से एक है। हालांकि मैं पंजाब में रह रहीं मेरी मां और बहन के साथ भी लगातार बातचीत कर रहा हूं।''

यह भी पढ़ें- करियर के शुरूआती दिनों में कमरे से बाहर नहीं निकलते थे धोनी, हरभजन सिंह ने बताई वजह

हरभजन ने कहा, ''हालांकि मैं मुंबई में हूं लेकिन मैंने अपने होमटाउन जलांधर में पांच हजार गरीब परिवारों के लिए राशन बंटवाया है और यह आगे भी चलता रहेगा। इस मुश्लिक घड़ी में मैं ईश्वर के साथ खुद को काफी जुड़ा हुआ महसूस रहा हूं। मैं रोज भगवान से सबके लिए प्रार्थना करता हूं कि जल्दी यह बुरा दौर खत्म हो जाए।''

इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस लॉकडाउन में घर पर वह दो चीजें रोज कर रहे हैं। योगा और खाना बनाना। हरभजन ने कहा, ''अपनी पत्नी के साथ दिन के अलग-अलग समय दो से तीन घंटे के लिए योगा करत हूं इसके बाद हम मिलकर घर की साफ सफाई भी करते हैं और साथ ही अपनी बेटी के साथ खेलता हूं।''

यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने बताया, आईपीएल में इस टीम के बीच होता है भारत-पाकिस्तान जैसा मुकाबला

उन्होंने कहा, ''जब मेरी पत्नी पियानों की प्रैक्टिस करती हैं। मैं उस समय खाना बनाता हूं। इससे पहले मैं कभी किचन में नहीं गया था। अब जाकर मुझे यह एहसास हुआ कि खाना बनाना कोई आसान काम नहीं। हालांकि अब जब मैं कुछ बना लेता हूं तो बहुत अच्छा लगता है। अबतक मैंने आलू बैंगन, आलू गोभी और दाल बनाना सीख लिया है। इसके अलावा मैंने तय किया है कि आगे भी मैं खाना बनाना जारी रखुंगा।''

इसके अलावा उन्होंने कहा कि इससे पहले हम सिर्फ दिवाली यह किसी त्योहार में ही अपने घर की साफ सफाई करते थे लेकिन प्रकृति और इस तरह की महामारी ने हमें यह बता दिया कि साफ सफाई रखना कितना जरूरी है। इसके अलावा मैं वीडियो कॉल के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ जुड़ा रहता हूं।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement