भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का विमान से बल्ला चोरी हो गया है। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया में ट्वीट करके दी है। इस तरह की घटना से हरभजन काफी परेशान है जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करके लोैगों से मदद मांगी है।
दरअसल, हरभजन शुक्रवार यानि 6 मार्च को हरभजन मुंबई से कोयम्बटूर जा रहे थे। तभी उनका बल्ला चोरी हो गया। हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कल मैंने मुंबई से कोयम्बटूर तक की यात्रा की इंडिगो उड़ान संख्या 6E 6313 से की और मुझे लगता है कि मेरे किट बैग से एक बल्ला गायब है !! मैं चाहता हूं कि यह पता लगाने के लिए कार्रवाई की जाए कि यह अपराधी कौन है। इसके अलावा अगर किसी के सामान में मेरा बल्ला जा रहा है तो उसे लौटाने में मदद करे।"
बता दें की हरभजन सिंह आईपीएल 2020 के आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं। जिसमें भाग लेने के लिए वो शायद अपने किट बैग के साथ चेन्नई जा रहे थे। आईपीएल का आगामी 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू हो रहा है। जिसमें पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुम्बई के वानखेड़े में खेला जाएगा। जिसके लिए सभी खिलाड़ी तैयारियों में जुटे हुए हैं।