दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के कहर ने पूरा खेल जगत ठप कर रखा है। इस महामारी की चपेट में टोक्यो ओलंपिक के साथ आईपीएल भी आ चुका है। हाल ही में बीसीसीआई ने अपने अगले नोटिस तक आईपीएल को स्थगित करने का ऐलान किया था। इस सीजन में यह दूसरी बार हुआ है जब आईपीएल को स्थगित किया गया है। पहले इस सीजन की शुरुआत 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होने थी, लेकिन इस महामारी की वजह से इसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया था।
अगर यह आईपीएल सीजन रद्द होता है तो कई भारतीय खिलाड़ी है जिनका टीम इंडिया में वापसी करने का सफर थोड़ा कठिन हो जाएगा। दरअसल, चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप टीम में कुछ खिलाड़ियों का चयन आईपीएल में उनकी परफॉर्मेंस और फिटनेस को मद्देनजर रखते हुए करना चाहते थे। इन खिलाड़ियों में महेंद्र सिंहं धोनी, हार्दिक पांड्या, दीपक चहर, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों का नाम है। लेकिन आईपीएल रद्द होने से अब इन खिलाड़ियों का चयन कैसे होगा?
लेकिन टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि आईपीएल हुए बिना भी इन में से एक खिलाड़ी ऐसा है जो टी20 वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बना लेगा और तो और हरभजन इस बात को लिख कर देने को भी तैयार है। हरभजन सिंह ने आईएनएस से कहा ''हार्दिक पांड्या विश्व कप के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं, लेकिन मैं आपको यह लिखित में दे सकता हूं कि यदि वह फिट रहते हैं तो आईपीएल के न होने का कोई असर नहीं होगा।''
ये भी पढ़े - धोनी की वजह से भारत के लिए इतने मैच खेल पाए केदार जाधव, अब किया खुलासा
हरभजन ने आगे कहा ''पांड्या को टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए शामिल किया जाएगा। उन्हें हर हाल में टीम में आना है।'' अपने इस बयान के पीछे के कारणों पर हरभजन ने कहा, ''पांड्या की उपस्थिति टीम संतुलन के लिए जरूरी है। उन्हें आईपीएल परफॉर्मेंस के आधार पर जज नहीं किया जा सकता।''
अंत में भज्जी ने कहा ''आपको इस तरह के खिलाड़ियों की जरूरत होती है। यह पहले से ही खुद को साबित कर चुके हैं।''