2. ऐसे मनाया IPL में जीत का जश्न: हरभजन सिंह मौक़ा कोई भी हो उसका जश्न मनाने से नहीं चूकते वो भी ख़ास अपने अंदाज़ में। 21 अप्रैल 2010 को मुंबई में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच IPL सेमीफ़ाइनल था।
भज्जी मुंबई इंडियंस की तरफ़ से खेलते हैं जिसकी मालकिन और कोई नहीं देश के सबसे अमीर उद्दोगपति मुकेश अंबानी हैं। लेकिन टीम की जीत के साथ ही भज्जी ने ऐसे जश्न मनाया कि पूरा स्टेडियम देखता रह गया।
उन्होंने नीता अंबानी को बक़ायदा बाहों में उठाकर जीत का इज़हार किया। उस दिन टीवी चैनलों और अगले दिन अख़बारों में ये तस्वीर बनी चर्चा का विषय।
3. मोना सिंह के साथ ‘रावण-सीता’ डांस
हरभजन ने एक टीवी के डांस शो में मोना सिंह (लगान वाली) के साथ रावण-सीता डांस किया। बस फिर क्या था इसे देखते ही सिख समुदाय नाराज़ हो गया. यही नहीं उस समय के अकाल तख़त प्रमुख ने कहा, “किसी धार्मिक देवी-देवता का मज़ाक उड़ाना मुझे लगता है ठीक है। रावण बुराई का प्रतीक है। रावण और सीता साथ में कैसे डांस कर सकते हैं। दो सिखों का ये डामस करना निंदनीय है।”